Most 40s Dismissals For India In Test Virat Kohli On Number Three After IND Vs SA Cape Town Test

IND vs SA Cape Town Test: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच केपटाउन में खेले जा रहे टेस्ट मैच में विराट कोहली 46 रन बनाकर आउट हुए. टेस्ट क्रिकेट में यह 20वीं बार था, जब विराट ने 40 से 49 के स्कोर पर अपना विकेट गंवाया. अब वह टेस्ट क्रिकेट में 40s के स्कोर पर सबसे ज्यादा बार आउट होने वाले भारतीय खिलाड़ी बनने की ओर आगे बढ़ रहे हैं. फिलहाल यहां उनसे आगे भारतीय क्रिकेट के दो दिग्गज बैठे हुए हैं.

टेस्ट में सबसे ज्यादा 40s पर आउट होने वाले भारतीय सौरव गांगुली है. भारत के इस पूर्व कप्तान ने 22 बार 40 से 49 के बीच अपना विकेट गंवाया है. यहां दूसरे पायदान पर सचिन तेंदुलकर हैं. सचिन 21 बार ऐसे स्कोर्स पर आउट हुए हैं. टीम इंडिया के वर्तमान कोच राहुल द्रविड़ भी यहां ज्यादा पीछे नहीं है. वह 17 बार 40s पर पवेलियन लौटे हैं.

विराट की 46 रन की अहम पारी
केपटाउन में विराट कोहली ने 59 गेंद पर 46 रन की पारी खेली. पहले दिन गिरे 23 विकटों में उन्हीं की ही पारी सबसे बड़ी रही. अपनी इस पारी में किंग कोहली ने 6 चौके और एक छक्का जड़ा. यहां विराट को कगिसो रबाडा ने पवेलियन भेजा. मुश्किल पिच पर विराट की इस पारी की बदौलत टीम इंडिया ने 153 रन बनाते हुए पहली पारी के आधार पर दक्षिण अफ्रीका पर 98 रन की मजबूत लीड बनाई. यहां पहली पारी में 55 रन पर ऑलआउट होने वाली प्रोटियाज टीम दूसरा पारी में भी 62 रन पर तीन विकेट गंवा चुकी है.

विराट कोहली के टेस्ट आंकड़े
विराट कोहली ने अब तक अपने टेस्ट करियर में 113 मुकाबले खेले हैं. यहां उन्होंने 49.36 की औसत से 8836 रन बनाए. इनमें 29 शतक और 30 अर्धशतक शामिल है. इस दौरान विराट 14 बार शून्य पर भी आउट हुए हैं. टेस्ट क्रिकेट में विराट का सर्वोच्च स्कोर 254 रन रहा है.

यह भी पढ़ें…

IND vs SA: केपटाउन टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका को तबाह करने के बाद क्या बोले मोहम्मद सिराज? जानें कैसे झटके बैक टू बैक विकेट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *