Money Plant Caring Tips​ you can do these things to prevent the leaves of plant from falling

Money Plant Caring: आजकल आपको हर घर में मनी प्लांट देखने को मिल जाएगा. लेकिन क्या आपको उसकी केयर करने का सही तरीका पता है? आज के टाइम पर लोग शौक-शौक में कई प्लांट्स को घर में लगा लेते हैं. उन्हीं में से एक मनी प्लांट भी है. कई बार आपने देखा होगा कि आपके घर में लगा मनी प्लांट अचानक से झड़ने लगता है. जिसके पीछे कई कारण हो सकते हैं, आइए जानते हैं…

कई बार मनी प्लांट के पत्ते झड़ने को आम बात समझा जाता है. क्योंकि लोगों लगता है कि मौसम में बदलाव की वजह से ऐसा हो रहा है. लेकिन अगर पत्ते तेजी से झड़ने लगें तो आपको ध्यान देने की जरूरत है. यदि आप समय रहते इस बात का ध्यान नहीं रखेंगे तो पौधा पूरी तरह से सुख जाएगा और मुरझा जाएगा. जिसे फिर ठीक करना बेहद ही मुश्किल कार्य है.

पत्तियों के रंग से पता लगेगी वजह

मनी प्लांट ही नहीं अन्य पौधों को भी हरा भरा रखने में सूरज की रोशनी का सही मात्रा मिलना बेहद जरूरी होता है. वहीं, ज्यादा धूप की वजह से भी पौधा खराब हो सकता है. जिससे पत्तियां झड़ सकती हैं. एक्सपर्ट्स कहते हैं कि यदि मनी प्लांट पर सीधी धूप पड़ती है तो उसके कारण पत्तियां जल सकती हैं. इस कारण आपको उनका रंग भूरा नजर आने लगेगा. गिरते हुए पत्तों में दिखेगा कि पत्तों के किनारे भूरे हो गए हैं. वहीं, कम रोशनी के चलते पत्तों का रंग पीला हो सकता है.

संभाल कर दें पानी

वहीं, पानी की कमी के चलते भी मनी प्लांट सूख सकता है. यदि पौधे को ज्यादा धूप लगती है तो उसे अधिक पानी की जरूरत होगी. जबकि पौधे को कम धूप लगती है तो उसे कम पानी की जरूरत रहेगी.

यह भी पढ़ें- क्या घर पर उगा सकते हैं केसर? इस ट्रिक से हो सकता है संभव, फिर खरीदने की टेंशन खत्म

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *