अहमदाबाद: गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहित शर्मा (Mohit Sharma) ने रविवार को यहां ‘डेथ ओवरों’ में शानदार प्रदर्शन की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को कम स्कोर पर रोकने में अहम भूमिका निभायी जिससे टीम सात विकेट की जीत दर्ज करने में कामयाब रही।
मोहित ने 25 रन देकर तीन विकेट झटके जिससे सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आठ विकेट पर 162 रन ही बना सकी जबकि पिछले मैच में टीम ने आईपीएल का रिकॉर्ड स्कोर तीन विकेट पर 277 रन बनाया था।
Mohit Sharma has been the revolution for Gujrat Titans in last two years.
Last year, He almost won the final for GT.Except Bumrah India don’t have the proper pace attack,
I won’t mind taking him into the next T20 World Cup if he continues his good form.pic.twitter.com/nBwxw60AHW
— Sujeet Suman (@sujeetsuman1991) March 31, 2024
मोहित 35 साल और 195 दिन के हो गये हैं जिन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया। रवि शास्त्री ने उनका स्वागत यह कहकर किया कि वह ‘उम्र के साथ बेहतर होते जा रहे हैं’ इस पर मोहित ने मजाकिया अंदाज में कहा, ‘‘मुझे यह याद दिलाने के लिए धन्यवाद सर कि मेरी उम्र बढ़ रही है। ”
(एजेंसी)