Mohammed siraj ; India Vs England 1st Test Mohammed siraj on english Bazball | हैदराबाद टेस्ट से पहले बोले सिराज: इंग्लैंड अगर भारतीय पिचों में बैजबॉल खेलेगा तो 2 दिन में टेस्ट खत्म होगा

हैदराबाद1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का कहना है कि इंग्लैंड की ‘बैजबॉल’ थ्योरी भारतीय पिचों पर कारगर साबित नहीं होगी और अगर वे यहां इसे आजमाते हैं तो मैच 2 दिन के भीतर ही खत्म हो जाएगा।

‘बैजबॉल’ आक्रामक बल्लेबाजी की इंग्लैंड की रणनीति है, जिसे मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुलम के उपनाम ‘बैज’ पर बनाया गया है। इस शैली से इंग्लैंड को पिछले साल इससे काफी सफलता मिली। अब टर्न और उछाल लेने वाली भारतीय पिचों पर इसकी असल परीक्षा होगी। 5 मैचों की भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज 25 जनवरी से शुरू हो रही है।

प्री-मैच प्रैक्टिस के दौरान टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ और विक्रम राठौड़।

प्री-मैच प्रैक्टिस के दौरान टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ और विक्रम राठौड़।

विकेटकीपर ध्रुव जुरेल बैटिंग करते देखे गए। वे पहली बार टीम इंडिया में शामिल हुए हैं।

विकेटकीपर ध्रुव जुरेल बैटिंग करते देखे गए। वे पहली बार टीम इंडिया में शामिल हुए हैं।

हर बॉल को पीटना आसान नहीं : सिराज
सिराज ने कहा- ‘इंग्लैंड अगर भारतीय हालात में बैजबॉल खेलता है तो मैच डेढ या दो दिन में खत्म हो जायेगा । हर गेंद को पीटना आसान नहीं होता क्योंकि कई बार गेंद टर्न लेती है और कई बार सपाट पड़ती है। यहां बैजबॉल शायद नजर नहीं आए। अगर फिर भी वे ऐसे खेलते हैं तो हमारे लिए तो अच्छा ही होगा। मैच जल्दी खत्म हो जाएगा।’

रन रोकना मेरा लक्ष्य, संयमित गेंदबाजी करूंगा
अपनी तैयारी के बारे में सिराज ने कहा कि पिछली बार उनके भारत दौरे पर मैच जल्दी खत्म हो गए थे। मैने 2021 की उस श्रृंखला में दो मैच खेले थे। पहली पारी में जो रूट और जॉनी बेयरस्टो के विकेट लिए थे। इस बार भी मेरा लक्ष्य रनों पर रोक लगाने का होगा। संयम के साथ गेंदबाजी करनी होगी।

उन्होंने कहा- ‘मैं नई गेंद से गेंदबाजी करता हूं तो लाइन और लेंथ समान रहती है। सफेद या लाल गेंद किसी से भी खेलूं, मेरी शैली नहीं बदलती। नई गेंद से स्विंग नहीं मिलती तो लैंग्थ में बदलाव करने होते हैं। मैं लगातार अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करता हूं। निरंतरता से ही विकेट मिलते हैं।’

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *