श्रीलंका के खिलाफ 5 विकेट लेने के बाद वर्ल्ड कप 2023 में मैदान पर सजदा करना चाहते थे मोहम्मद शमी, जानें क्या कहा

Mohammed Shami On Sajda In World Cup 2023: मोहम्मद शमी ने वनडे वर्ल्ड कप में जो किया वो असाधारण सा था. शमी ने सिर्फ 7 मैचों में 24 विकेट चटकाए थे. उन्होंने टूर्नामेंट में तीन बार 5 विकेट हॉल (5 या उससे ज़्यादा विकेट) अपने नाम किया था. भारतीय पेसर ने दूसरा फाइफर श्रीलंका के खिलाफ लिया था. श्रीलंका के खिलाफ पांचवां विकेट लेने बाद शमी ज़मीन पर बैठ गए थे, जिसे देख लोगों ने कहा था कि वो सजदा करना चाहते थे लेकिन उन्होंने ऐसा किया है. इस बात पर शमी ने चुप्पी तोड़ते हुए जवाब दिया है. 

‘आजतक’ के प्रोग्राम में शमी ने सजदे को लेकर जवाब देते हुए कहा कि क्या पहले कभी मैंने ऐसा किया है? उन्होंने ये भी कहा कि अगर वो सजदा करना चाहते तो उन्हें कौन रोक सकता था. शमी ने ज़मीन पर बैठने को लेकर कहा, “अगर मैं सजदा करना चाहता तो मुझे कौन रोक सकता था? अगर मैं ऐसा करना चाहता, तो मैं ऐसा करूंगा. मैं फख्र से कह रहा हूं कि मैं मुस्लिम और भारतीय हूं. क्या इससे पहले कभी मैंने 5 विकेट हॉल लेने के बाद सजदा किया है? मैंने कई 5 विकेट हॉल लिए हैं.”


बता दें कि शमी ने वर्ल्ड कप 2023 का पहला मुकाबला न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेला था, जिसमें उन्होंने 54 रन देकर 5 विकेट झटके थे. इसके बाद उनका अगला फाइव विकेट हॉल श्रीलंका के खिलाफ आया था, जिसमें उन्होंने सिर्फ 18 रन खर्च कर 5 विकेट अपने नाम किए थे. फिर शमी ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में 57 रन देकर 7 विकेट चटकाने का कारनामा किया था. 

टूर्नामेंट में चटकाए थे सबसे ज़्यादा विकेट 

शमी टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ रहे थे. उन्होंने सिर्फ 7 मैचों में 10.71 की औसत से कुल 24 विकेट अपने नाम किए थे. सबसे ज़्यादा विकेट चटकाने की लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के एडम जम्पा दूसरे नंबर पर थे. जम्पा ने 11 मैच में 22.3 की औसत से 23 विकेट लिए थे. 

 

ये भी पढ़ें…

Vijay Hazare Trophy 2023: हरियाणा क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, घरेलू क्रिकेट में पहली बार किया ये कारनामा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *