mohammed shami injured fitness issues arises again during india vs pakistan champions trophy match ind vs pak

Mohammed Shami Injury Update: चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में भारत और पाकिस्तान का मैच दुबई में खेला जा रहा है. टीम इंडिया के लिए गेंदबाजी की शुरुआत मोहम्मद शमी ने की थी, लेकिन स्पेल में 3 ओवर पूरे करने के बाद ही वो मैदान से बाहर चले गए हैं. शमी खराब फिटनेस से जूझते हुए नजर आए हैं. उन्होंने पहले ही ओवर में पांच वाइड गेंद फेंकी हैं. नतीजन पारी के पांचवें ओवर के बाद शमी मैदान से बाहर चले गए हैं और उनकी जगह वाशिंगटन सुंदर मैदान में आए हैं.

11 गेंद का ओवर

भारतीय गेंदबाजी की शुरुआत मोहम्मद शमी ने की. शमी खराब फिटनेस से इस कदर जूझते नजर आए कि पहला ओवर पूर करने के लिए उन्हें 11 गेंद फेंकनी पड़ीं. इनमें 5 वाइड गेंद शामिल रहीं. जहां भारत को शुरुआती ओवरों में पाकिस्तानी बल्लेबाजों पर दबाव बनाने की जरूरत थी, लेकिन शमी की कमजोर गेंदों को खेलने में बाबर आजम और इमाम उल हक को कोई परेशानी नहीं हुई. अच्छी बात यह रही कि शमी ने अगले दो ओवरों में कोई वाइड गेंद नहीं फेंकी.

 

अपडेट जारी है…

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *