Mohammad Aamir returns from retirement for T20 World Cup | मोहम्मद आमिर टी-20 वर्ल्ड कप के लिए संन्यास से लौटे: 2020 में रिटायरमेंट लिया था, दो दिन पहले इमाद वसीम ने भी वापसी की

स्पोर्ट्स डेस्क1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

पाकिस्तान के लेफ्ट आर्म मीडियम पेसर मोहम्मद आमिर टी-20 वर्ल्ड कप के लिए संन्यास से वापस आ गए हैं। आमिर ने अमेरिका और वेस्टइंडीज में 1 जून से शुरू होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए खुद को उपलब्ध बताया है। आमिर ने एक ट्वीट करते हुए खुद को पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए उपलब्ध बताया है। आमिर ने टेस्ट क्रिकेट से 2019 और दिसंबर 2020 में व्हाइट बॉल क्रिकेट से भी रिटायरमेंट की घोषणा कर दी थी।

दूसरी तरफ पाकिस्तान के स्पिन-ऑलराउंडर इमाद वसीम भी दो दिन पहले यानी 23 मार्च को संन्यास से वापस लौट आए हैं। 35 साल के इस खिलाड़ी ने नवंबर 2023 में यह कहते हुए संन्यास ले लिया कि अब समय आ गया है कि वह विदेशी लीगों में खेलने पर फोकस किया जाए।

50 टी-20I मैचों में आमिर ने लिए हैं 59 विकेट
आमिर ने पाकिस्तान के लिए 50 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 59 विकेट लिए हैं। जबकि उनका बेस्ट 13 रन देकर 4 विकेट रहा था। इसके अलावा उन्होंने 36 टेस्ट मैचों में 119 विकेट लिए जबकि 61 वनडे मैचों में उन्होंने 81 विकेट हासिल किए।

इमाद का इंटरनेशनल करियर
इमाद वसीम ने पाकिस्तान के लिए 55 वनडे और 66 टी-20 मैच खेले हैं। इस लेफ्ट आर्म स्पिनर से वनडे में 44 और टी-20 में 65 विकेट लिए हैं। वनडे में 986 और टी-20 में 486 रन इनके नाम हैं।

टी-20 वर्ल्ड में भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में
ICC ने टी-20 वर्ल्ड कप का शेड्यूल तीन महीने पहले घोषित कर दिया था। टूर्नामेंट 1 से 29 जून तक वेस्टइंडीज और अमेरिका के 9 शहरों में खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में हैं, दोनों के बीच ग्रुप स्टेज का मुकाबला 9 जून को न्यूयॉर्क में खेला जाएगा। वहीं फाइनल मैच 29 जून को वेस्टइंडीज के बारबाडोस शहर में होगा।

टी-20 वर्ल्ड कप में पहली बार 20 टीमें शामिल की गई हैं, इससे पहले हुए 2 संस्करण में 16-16 टीमें थीं। इंग्लैंड डिफेंडिंग चैंपियन है, जबकि भारत ने 2007 में पहले ही टूर्नामेंट का खिताब जीता था।

पिछले 2 टूर्नामेंट में 16-16 टीमें थीं
2021 और 2022 के टी-20 वर्ल्ड कप में 16-16 टीमों ने हिस्सा लिया था। जिनके बीच 45-45 मैच खेले गए थे। तब 16 में से 8 टीमों को सीधे सुपर-12 स्टेज के लिए एंट्री मिली थी। वहीं 4 टीमों ने क्वालिफाइंग राउंड के जरिए सुपर-12 में जगह बनाई थी।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *