Modi Did Not Have Breakfast In Ayodhya, Lived Only On Water – Amar Ujala Hindi News Live

Modi did not have breakfast in Ayodhya, lived only on water

PM Modi Ayodhya
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


करीब पांच घंटे के कार्यक्रम के दौरान अयोध्या में प्रधानमंत्री ने सिर्फ चाय और पानी ही पीया। सभा स्थल पर उनके नाश्ते के लिए आए काजू-बादाम और पकवान धरे रह गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार की सुबह करीब 11 बजे अयोध्या पहुंचे। करीब सवा तीन घंटे यहां रहे। मंच पर पहुंचने से पूर्व उन्होंने राजघाट में मीरा मांझी के घर चाय पी थी। मंच से विदा होने से पहले मंच पर ही पानी पीया। उनके लिए कटलेट, काजू कतली, भुना काजू, बादाम, पिस्ता व सिविल लाइन स्थित एक होटल में बने पूड़ी-सब्जी, मिठाई, अचार से भरे लंच पैकेट भी रखे थे। पीएम ने इन्हें ग्रहण तो नहीं किया फिर भी पूरे कार्यक्रम के दौरान वह ऊर्जा से लबरेज दिखे।

सीएम ने सरयू होटल में किया नाश्ता

सीएम योगी आदित्यनाथ ने सुबह सरयू होटल में नाश्ता किया। उनके लिए दलिया, दही, पूड़ी-सब्जी, नारियल पानी व सूखे मेवे का इंतजाम किया गया था। हालांकि, दोपहर में उन्होंने भी भोजन नहीं किया और पीएम के साथ रवाना हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *