mithun chakraborty out of icu video from hospital actor health update dvy

जब से दिग्गज एक्टर और बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती को कोलकाता के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, तब से ही फैंस उनके सेहत को लेकर चिंतित है. सीने में दर्द और बेचैनी की शिकायत के बाद उन्हें इलाज के लिए एडमिट कराया गया था. मिथुन चक्रवर्ती के बेटे मिमोह चक्रवर्ती और बहू मदालसा शर्मा ने बताया था कि उनके पिता ठीक है और वो रूटीन चेकअप के लिए गए थे. अब उनके पिता ठीक है. टेंशन लेने की कोई जरूरत नहीं है. कोलकाता में शास्त्री नाम की एक बंगाली फिल्म की मिथुन चक्रवर्ती शूटिंग कर रहे थे. इस फिल्म में उनकी को-स्टार देबाश्री रॉय ने उनके स्वास्थ्य को लेकर अपडेट दिया है. जूम टीवी से बात करते हुए देबाश्री रॉय ने कहा कि मिथुन चक्रवर्ती आईसीयू से बाहर हैं. एक्ट्रेस ने बताया कि एक्टर का शुगर लेवल कम हो गया है और वह बेचैनी महसूस कर रहे थे. फिल्म शास्त्री के निर्देशक पथिकृत बसु ने कहा कि बताया कि एक्टर अब बेहतर है. साथ ही बताया कि, एक्टर ने उनसे कहा है कि वो कुछ दिनों में फिर से फिल्म की शूटिंग शुरू कर देंगे. साथ ही सेट पर वापस आने के बारे में उनसे बात की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *