मुंबई: दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता और राजनेता मिथुन चक्रवर्ती को आज शनिवार 10 फरवरी को कथित तौर पर कोलकाता के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक आज सुबह उन्हें अचानक बेचैनी और सीने में दर्द की शिकायत हुई जिसके बाद उन्हें कोलकाता के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया।
हालांकि, अभिनेता के परिवार ने उनके अस्पताल में भर्ती होने की खबर पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। अस्पताल ने भी अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया है। इस खबर के बाद से एक्टर के फैंस चिंतित हैं और उनकी सेहत से जुड़ी जानकारी का इंतजार कर रहे हैं और साथ ही उनके जल्द ठीक होने की दुआ भी कर रहे हैं।
बता दें कि मिथुन चक्रवर्ती को पिछले साल भी किडनी में पथरी होने के कारण अस्पताल करवाया गया था, जिसके बाद उनकी तबीयत को लेकर अक्सर कई तरह की खबरें सामने आती रहती है। मिथुन चक्रवर्ती के अस्पताल में भर्ती होने के लेकर अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आ पाई है। फिलहाल उनका इलाज चल रहा है।
यह भी पढ़ें
आपको बता दें कि मिथुन चक्रवर्ती को हाल ही में प्रतिष्ठित पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। एक्टर ने इस खबर के बाद अपनी भावनाएं जाहिर करते हुए बंगाली में एक वीडियो में कहा, ‘मुझे गर्व है, ये अवॉर्ड पाकर मैं खुश हूं। मैं सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं। मैंने कभी किसी से अपने लिए कुछ नहीं मांगा। आज बिना मांगे कुछ पाने का एहसास हो रहा है। यह बिल्कुल अलग एहसास है। यह बहुत अच्छा अहसास है।’