Mithun Chakraborty discharged from hospital after treatment, Says PM Modi scold him for not taking care of his health | ट्रीटमेंट के बाद हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए मिथुन चक्रवर्ती: बोले- सेहत का ख्याल ना रखने पर पीएम मोदी ने डांट लगाई

1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

वेटरन एक्टर और बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। वो बीते 10 फरवरी की सुबह सीने में दर्द की शिकायत के बाद कोलकाता के अपोलो हॉस्पिटल में एडमिट हुए थे।

सोमवार को 73 वर्षीय एक्टर ने हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के बाद मीडिया से बात की। उन्होंने बताया कि वो अब बिल्कुल ठीक हैं और जल्द ही काम पर लौट सकते हैं। मिथुन ने यह भी बताया कि उनकी बिगड़ी सेहत के लिए उन्हें पीएम नरेंद्र मोदी से डांट भी खानी पड़ी।

मिथुन ने मार्च 2021 में BJP जॉइन की थी। इस कार्यक्रम के दौरान उन्होंने पीएम मोदी से भी मुलाकात की थी।

मिथुन ने मार्च 2021 में BJP जॉइन की थी। इस कार्यक्रम के दौरान उन्होंने पीएम मोदी से भी मुलाकात की थी।

पीएम मोदी ने मिथुन को लगाई डांट
सोमवार को अस्पताल से बाहर आने के बाद बंगाली में मीडिया से बात करते हुए कहा- ‘मुझे कोई समस्या नहीं है। मैं एक दम ठीक हूं। बस अब अपने खाने-पीने पर कंट्रोल करना होगा। मैं जल्द ही काम शुरू करना चाहता हूं और कर भी सकता हूं। शायद कल से ही।’

इसके अलावा मिथुन ने बताया, ‘पीएम मोदी ने रविवार को मेरा हाल-चाल जानने के लिए मुझे कॉल किया था। इस दौरान उन्होंने मेरी डांट लगाई कि मैं अपनी हेल्थ का ध्यान नहीं रखता हूं।’ मिथुन अब हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर कोलकाता स्थित अपने घर पहुंच चुके हैं।

हॉस्पिटल में मिथुन से चर्चा करते बीजेपी बंगाल के स्टेट प्रेसीडेंट डॉक्टर सुकांत मजूमदार। यह फोटो उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है।

हॉस्पिटल में मिथुन से चर्चा करते बीजेपी बंगाल के स्टेट प्रेसीडेंट डॉक्टर सुकांत मजूमदार। यह फोटो उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है।

हॉस्पिटल मिलने पहुंचे थे डॉ. सुकांत मजूमदार और दिलीप घोष
इससे पहले सोमवार को बीजेपी बंगाल के स्टेट प्रेसीडेंट डॉक्टर सुकांत मजूमदार भी मिथुन से मिलने हॉस्पिटल पहुंचे थे। उनके अलावा बीजेपी एमपी दिलीप घोष भी मिथुन से मिलने अस्पताल गए थे। इस मुलाकात का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें मिथुन हॉस्पिटल बेड पर बैठे नजर आ रहे थे। इस मुलाकात के दौरान दिलीप घोष ने मिथुन को गुलाब का फूल भी दिया था, जिसे देखकर मिथुन हंस पड़े थे।

हॉस्पिटल में मिथुन से मिलने पहुंचे BJP MP दिलीप घोष ने मिथुन को गुलाब का फूल दिया था।

हॉस्पिटल में मिथुन से मिलने पहुंचे BJP MP दिलीप घोष ने मिथुन को गुलाब का फूल दिया था।

मिथुन को आया था ब्रेन स्ट्रोक
इससे पहले खबरें थीं कि मिथुन को ब्रेन स्ट्रोक आया था। इस बात की जानकारी हॉस्पिटल ने एक ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी करते हुए दी थी। हॉस्पिटल ने कहा था कि शुरुआती इन्वेस्टिगेशन और ब्रेन MRI के बाद पता चला कि उन्हें ब्रेन स्ट्रोक (इस्केमिक सेरेब्रोवास्कुलर एक्सीडेंट) आया था।

वहीं मीडिया से बात करते हुए मिथुन के बेटे महाअक्षय चक्रवर्ती और बहू मदालसा ने कहा था कि मिथुन सिर्फ रेगुलर चेकअप के लिए हॉस्पिटल गए थे।

हॉस्पिटल से मिथुन का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस वीडियो में मिथुन हॉस्पिटल बेड पर लेटे नजर आ रहे हैं। कई लोग उनके आस-पास खड़े हुए थे।

हॉस्पिटल से मिथुन का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस वीडियो में मिथुन हॉस्पिटल बेड पर लेटे नजर आ रहे हैं। कई लोग उनके आस-पास खड़े हुए थे।

हाल ही में मिला पद्म भूषण पुरस्कार
हाल ही में मिथुन का नाम फिर से चर्चा में तब आया था जब पिछले महीने घाेषणा हुई थी उन्हें पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। मिथुन के अलावा सिंगर ऊषा उत्थुप और एक्टर विजयकांत काे भी यह अवॉर्ड देने की घोषणा की गई थी।

मिथुन की आखिरी रिलीज फिल्म 'काबुलीवाला' है। इसने थिएटर्स में 50 दिन पूरे किए थे।

मिथुन की आखिरी रिलीज फिल्म ‘काबुलीवाला’ है। इसने थिएटर्स में 50 दिन पूरे किए थे।

वर्कफ्रंट पर मिथुन आखिरी बार बंगाली फिल्म ‘काबुलीवाला’ थी। यह दिसंबर 2023 में थिएटर्स में रिलीज हुई थी और यह 50 दिन से ज्यादा वक्त तक थिएटर्स में लगी रही। वहीं मिथुन की आखिरी हिंदी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *