Mithun Chakraborty Brain Stroke | Mithun Chakraborty Health Update | मिथुन चक्रवर्ती को आया था ब्रेन स्ट्रोक: स्टेटमेंट जारी कर हॉस्पिटल ने बताया- फिलहाल पूरी तरह होश में और स्वस्थ हैं एक्टर

39 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

वेटरन एक्टर और बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती 10 फरवरी की सुबह सीने में दर्द की शिकायत के बाद कोलकाता के अपोलो हॉस्पिटल में एडमिट हुए थे।

शनिवार शाम 73 वर्षीय एक्टर की हेल्थ पर लेटेस्ट अपडेट सामने आई है। इसमें पता चला है कि मिथुन को ब्रेन स्ट्रोक (इस्केमिक सेरेब्रोवास्कुलर एक्सीडेंट) आया था। इस बात की जानकारी हॉस्पिटल ने एक ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी करते हुए दी है। फिलहाल डॉक्टर्स ने मिथुन को ट्रीटमेंट दे दिया है और वो ऑब्जर्वेशन में हैं।

हॉस्पिटल से मिथुन का यह फोटो भी सामने आया है।

हॉस्पिटल से मिथुन का यह फोटो भी सामने आया है।

पूरी तरह कॉन्शियस हैं और सॉफ्ट डाइट ले रहे मिथुन
इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार शाम अपोलो हाॅस्पिटल ने एक ऑफिशियल स्टेटमेंट कियाञ इसमें उन्होंने लिखा ‘श्री मिथुन चक्रवर्ती (73) को सुबह 9:40 बजे हॉस्पिटल के इमरजेंसी डिपार्टमेंट में लाया गया था। उन्हें दाहिने ऊपरी और निचले लिंब्स में कमजोरी की शिकायत थी। शुरुआती इन्वेस्टिगेशन और ब्रेन MRI के बाद पता चला कि उन्हें ब्रेन स्ट्रोक (इस्केमिक सेरेब्रोवास्कुलर एक्सीडेंट) आया था।

फिलहाल, वो पूरी तरह से कॉन्शियस हैं और सॉफ्ट डाइट ले रहे हैं। यहां न्यूरो-फिजिशियन, कार्डियोलॉजिस्ट और गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट सहित डॉक्टरों की एक टीम उनका ख्याल रख रही है।’

इससे पहले शनिवार को हॉस्पिटल से मिथुन का यह वीडियो भी सामने आया था।

इससे पहले शनिवार को हॉस्पिटल से मिथुन का यह वीडियो भी सामने आया था।

हॉस्पिटल से वायरल हुआ एक वीडियो
शनिवार को हॉस्पिटल से मिथुन का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस वीडियो में मिथुन हॉस्पिटल बेड पर लेटे नजर आ रहे हैं। कई लोग उनके आस-पास खड़े हुए हैं। हॉस्पिटल बेड से मिथुन का एक फोटो भी वायरल हुआ है।

बेटे और बहू ने बताया था रेगुलर चेकअप
इससे पहले शनिवार को ई टाइम्स से बात करते हुए मिथुन के बेटे महाअक्षय चक्रवर्ती ने कहा कि पापा एकदम ठीक है। वो सिर्फ रेगुलर चेकअप के लिए हॉस्पिटल गए थे। बहू मदालसा ने भी कहा था कि मिथुन एकदम ठीक हैं और उन्होंने इतनी चिंता जताने के लिए अपने फैंस को शुक्रिया अदा किया है।

वर्कफ्रंट पर मिथुन आखिरी बार पिछले साल दिसंबर में रिलीज हुई बंगाली फिल्म 'काबुलीवाला' में नजर आए थे।

वर्कफ्रंट पर मिथुन आखिरी बार पिछले साल दिसंबर में रिलीज हुई बंगाली फिल्म ‘काबुलीवाला’ में नजर आए थे।

हाल ही में मिला पद्म भूषण पुरस्कार
हाल ही में मिथुन का नाम फिर से चर्चा में तब आया था जब पिछले महीने घाेषणा हुई थी उन्हें पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। मिथुन के अलावा सिंगर ऊषा उत्थुप और एक्टर विजयकांत काे भी यह अवॉर्ड देने की घोषणा की गई थी।

वर्कफ्रंट पर मिथुन आखिरी बार बंगाली फिल्म ‘काबुलीवाला’ थी। यह दिसंबर 2023 में थिएटर्स में रिलीज हुई थी और यह 50 दिन से ज्यादा वक्त तक थिएटर्स में लगी रही। वहीं मिथुन की आखिरी हिंदी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *