Mitchell Starc reached India before IPL 2024 Kolkata Knight Rider bought him at 24.75 crore rupees

Mitchell Starc IPL 2024: आईपीएल 2024 (IPL 2024) से पहले ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ मिलेच स्टार्क (Mitchell Starc) भारत पहुंच गए हैं. स्टार्क को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने ऑक्शन में 24.75 रुपये की भारी कीमत देकर खरीदा था, जिसके साथ वह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे. स्टार्क इससे पहले भी इंडियन प्रीमियर लीग में खेल चुके हैं, लेकिन तब वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा थे. अब 9 साल बाद टूर्नामेंट में उनकी वापसी हो रही है.

स्टार्क ने आखिरी आईपीएल मुकाबला 2015 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेला था, जो उस सीज़न का दूसरा क्वालिफायर था. उस मैच में स्टार्क ने 4 ओवर में 27 रन खर्च कर 1 विकेट झटका था. अब इस सीज़न ऑस्ट्रेलियाई पेसर पर सभी की नज़रें रहेंगी, क्योंकि वह लीग के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. देखना दिलचस्प होगा कि क्या स्टार्क आईपीएल 2024 में केकेआर के लिए खेलते हुए अपना प्राइज़ टैग जस्टिफाई कर पाते हैं या नहीं. 

वहीं केकेआर ने स्टार्क की भारत पहुंचने की कुछ तस्वीरें शोशल मीडिया पर शेयर कीं. तस्वीरों में स्टार्क के चेहरे पर एक मुस्कान दिखाई दी, जिसे देख पता चल रहा है कि वह टूर्नामेंट के लिए कितने उत्साहित हैं. इस दौरान स्टार्क हाफ ब्लैक टी-शर्ट में नज़र आए. 

अब तक ऐसा रहा आईपीएल करियर 

स्टार्क ने 2014 के सीज़न में आईपीएल डेब्यू किया. उन्होंने 2014 और 2015 दो साल तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेला. इस दौरान उन्होंने 27 मुकाबले खेले, जिनकी 26 पारियों में बॉलिंग करते हुए 20.38 की औसत से 34 विकेट झटके. इस दौरान स्टार्क ने 7.17 की इकॉनमी से रन खर्चे. टूर्नामेंट में स्टार्क का बेस्ट बॉलिंग फिगर 4/15 का रहा है. इसके अलावा 12 पारियों में बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने 96 रन बनाए, जिसमें हाई स्कोर 29 रनों का रहा. अब देखना दिलचस्प होगा कि इस सीज़न स्टार्क कैसा प्रदर्शन करते हैं. इस सीज़न में सभी की नज़रें स्टार्क पर ही होंगी. 

 

ये भी पढ़ें…

WPL 2024 Final: गज़ब की दीवानगी! RCB की जीत के बाद बैंगलोर में सड़क पर उतरे फैंस, वीडियो वायरल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *