Mitchell Marsh COVID | West Indies Vs Australia T20 Series Update | कोरोना पॉजिटिव हुए मिचेल मार्श: फिर भी वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टी-20 खेलेंगे; कैमरन ग्रीन ने संक्रमित होकर खेला था वनडे

सिडनी35 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
मिचेल मार्श को वेस्टइंडीज के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए टीम का कप्तान बनाया गया है। - Dainik Bhaskar

मिचेल मार्श को वेस्टइंडीज के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए टीम का कप्तान बनाया गया है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की घरेलू सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इसकी पुष्टि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को की। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा है कि मार्श सीरीज में टीम की जिम्मेदारी संभालेंगे। उन्हें मैच के दौरान अलग ड्रेसिंग रूम में रखा जाएगा। इसके साथ ही वह ग्राउंड में खिलाड़ियों से दूरी बनाकर रखेंगे।

ऑलराउडंर कैमरन ग्रीन भी पिछले दिनों कोरोना पॉजिटिव हो गए थे। उन्होंने संक्रमित होने के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में हिस्सा लिया था।

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टी-20 मैच 9 फरवरी को
टेस्ट और वनडे सीरीज के बाद तीन टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 9 फरवरी को होबर्ट में खेला जाएगा। वहीं 11 फरवरी को एडिलेड में दूसरा और 13 फवरी को पर्थ में तीसरा मैच खेला जाएगा। इससे पहले 2 टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 से ड्रॉ रही था, जबकि तीन वनडे मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने क्लिन स्वीप किया।

न्यूजीलैंड के खिलाफ मिचेल मार्श ही कप्तानी करेंगे
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज के बाद न्यूजीलैंड दौरे पर टी-20 सीरीज के लिए भी मिचेल मार्श को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम को 21 फरवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला टी-20 मैच खेलना है।

वर्ल्ड कप में भी मार्श ही कर सकते हैं कप्तानी
जून में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के खिलाफ ही 2 सीरीज खेलेगी। दोनों ही सीरीज में मिचेल मार्श कप्तानी करेंगे। टूर्नामेंट से पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम की आखिरी सीरीज रहेगी। ऐसे में मार्श ही वर्ल्ड कप में भी कंगारू टीम की कमान संभाल सकते हैं।

2022 के वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी एरन फिंच ने की थी। फिंच अब रिटायरमेंट ले चुके हैं। मार्श को ऑस्ट्रेलिया के लिए 3 टी-20 में कप्तानी का अनुभव है। उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम को तीनों टी-20 जिताए थे।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *