Mitashi India CFO Wrote His Resignation On School Copy And Send It To The Company

Interesting Resignation: नौकरी से इस्तीफा देना कोई बड़ी बात नहीं है. मगर, कभी-कभी लोग इस्तीफा देने ऐसे तरीकों का इस्तेमाल करते हैं कि यह सामान्य सी घटना चर्चा का विषय बन जाती है. कुछ ऐसा ही हुआ मिताशी इंडिया कंपनी के साथ. उनके सीएफओ ने स्कूल की कॉपी पर अपने हाथ से लिखकर इस्तीफा भेज दिया. कंपनी ने शेयर बाजार को भेजी जानकारी में इस इस्तीफे की कॉपी भी लगा दी. इसके बाद लोग इस अनूठे इस्तीफे पर बात करने लगे हैं. आइए इस कंपनी और उसके सीएफओ के बारे में जान लेते हैं.

स्टॉक एक्सचेंजों को भेजी जानकारी में इस्तीफे की कॉपी भी लगाई 

मिताशी इंडिया (Mitshi India) के सीएफओ (Chief Financial Officer) रिंकू निकेत पटेल ने कंपनी को अपना इस्तीफा 20 दिसंबर को भेजा. उनका इस्तीफा इसी तारीख को स्वीकार भी कर लिया गया. मिताशी इंडिया ने 21 दिसंबर को पटेल के इस फैसले की जानकारी स्टॉक एक्सचेंजों को भेजे आधिकारिक दस्तावेज में भी लगा दी. यह इस्तीफा स्कूल की कॉपी पर लिखा गया है. पटेल द्वारा ऐसा क्यों किया गया, इसकी जानकारी कंपनी ने नहीं दी. 

अभी किसी की नियुक्ति नहीं की गई 

कंपनी ने बताया कि फिलहाल उनके पास कोई सीएफओ नहीं है. पटेल ने निजी कारणों के चलते इस्तीफा दिया, जिसे मंजूर कर लिया गया है. कंपनी नए सीएफओ के लिए किसी उपयुक्त व्यक्ति की तलाश कर रही है. इस पद पर किसी की नियुक्ति होते ही स्टॉक एक्सचेंजों को सूचित कर दिया जाएगा. 

क्या करती है मिताशी इंडिया 

मिताशी इंडिया लिमिटेड को पहले डेरा पेंट्स एंड केमिकल्स लिमिटेड के नाम से जाना जाता था. इस कंपनी की स्थापना 1976 में हुई थी. इसे 1990 में नियमित किया गया और 1992 में मिताशी अपना आईपीओ लेकर आई थी. कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, यह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर 28 साल से लिस्टेड है. ब्लूमबर्ग के अनुसार, मिताशी इंडिया पेंट्स के अलावा पेपर, प्लास्टिक, हार्डवेयर और मेटल प्रोडक्ट बनाती है. इसके अलावा यह थोक में फलों और सब्जियों का कारोबार भी करती है. कंपनी इंडिया में हाउसकीपिंग, वेयरहाउस और तकनीकी सेवाएं भी प्रदान करती है.

ये भी पढ़ें 

Noida Flats Issue: 90 दिनों में नोएडा में करनी होगी मकानों की रजिस्ट्री, लाखों लोगों को सरकार ने दी बड़ी खुशखबरी 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *