Missing Day 2024 Know when and why Missing Day is celebrated what is special done on this day

एंटी-वैलेंटाइन वीक के छठे दिन ‘मिसिंग डे’ मनाया जाता है. वहीं वैलेंटाइन वीक रोमांस और प्रेम के सभी रूपों में मानते है, एंटी-वैलेंटाइन वीक में ‘स्लैप डे’, ‘किक डे’, ‘परफ्यूम डे’, ‘फ्लर्ट डे’, ‘मिसिंग डे’, और ‘ब्रेकअप डे’ जैसे दिन शामिल हैं. इस हफ्ते का मुख्य उद्देश्य पिछले संबंधों से आगे बढ़ने का प्रयास करने वाले लोगों के लिए है. लोग मिसिंग डे पर अपनी भावनाओं को व्यक्त कर सकते हैं और उनके जीवन में पार्टनर की कितनी कमी है, इसे बता सकते हैं. मिसिंग डे 20 फरवरी को मनाया जाता है. इस खास मौके पर लोग अपने बिछड़े पार्टनर्स को याद करते हैं और अपने दिल की बात कहते हैं.

ये है इतिहास

इस दिन लोगों को सबसे ज्यादा याद किए जाने वाले व्यक्ति के साथ खुले मन से और ईमानदारी से बातचीत करने का एक मौका मिलता है. इस दिन लोगों को अपनी भावनाओं को बयान करने और उनकी कितनी कमी है, यह बताने का मौका मिलता है. इस दिन को ज़्यादातर खास बनाने के लिए आप उनसे मिल सकते हैं जिनको सबसे ज्यादा मिस कर रहे हैं. अगर मिल नहीं सकते तो आप वीडियो कॉल कर सकते हैं. अगर वो इंसान इस दूनिया में नहीं है तो आप उनके लिए कुछ शब्द लिख सकते हैं या अकेले शांत जगह पर जाकर जो दिल में है वो बोल सकते हैं.

सभी के लिए है

खास इसे बेस्ट मौका माना जा सकता है जो अपने साथी के लिए तड़प रहे हैं या हाल ही में एक रोमांटिक रिश्ता टूटा है. यह दिन सिंगल्स और कपल्स दोनों के लिए खास है. अगर आप सिंगल हैं और काफी समय से किसी को दिल की बात कहना का इंतजार कर रही हैं तो ये मौका आप के लिए और भी खास है इस दिन आप उन्हें बता सकती हैं कि आप रोज उन्हें कितना याद करती हैं और अपनी जिंदगी उनके साथ बिताना चाहती हैं.

ये भी पढ़ें : Missing Day 2024: मिसिंग डे पर अपने प्यार को बताएंगे अपने दिल का हाल, इन तरीकों से इस दिन को बनाएं खास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *