Site icon News Sagment

Miss World 2024 : चेक रिपब्लिक की सुंदरी के सिर सजा मिस वर्ल्ड का ताज, भारत को मिला 8वां स्थान

Miss World 2024 : चेक रिपब्लिक की सुंदरी के सिर सजा मिस वर्ल्ड का ताज, भारत को मिला 8वां स्थान

नई दिल्ली: चेक गणराज्य की सुंदरी क्रिस्टीना पिस्जकोवा 71वां मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम करने में कामयाब रहीं. वे 24 साल की हैं. मिस वर्ल्ड का भव्य समारोह मुंबई में आयोजित हुआ. क्रिस्टीना पिस्जकोवा 115 देशों की कंटेस्टेंट को पछाड़कर मिस वर्ल्ड बनीं. पिछले साल की विजेता कैरोलिना बिलावस्का ने क्रिस्टीना को ताज पहनाया. क्रिस्टीना ने जहां मिस वर्ल्ड का ताज पहना, वहीं लेबनान की यासमिना जायटौन ने फर्स्ट रनर-अप का ताज पहना.

भारत ने अट्ठाइस साल बाद इस मिस वर्ल्ड सौंदर्य प्रतियोगिता की मेजबानी की. भारत का प्रतिनिधित्व 22 साल की सिनी शेट्टी ने किया. मुंबई में पली-बढ़ी सिनी शेट्टी प्रतियोगिता के टॉप 4 में जगह बनाने में असफल रहीं. उन्होंने साल 2022 में ‘फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड’ का ताज जीता था. रीता फारिया पहली भारतीय हैं, जिन्होंने मिस वर्ल्ड का खिताब जीता था. साल 1966 में उनके सिर मिस वर्ल्ड का ताज सजा था.

6 भारतीय सुंदरियां जीत चुकी हैं मिस वर्ल्ड का खिताब
भारत ने छह बार यह प्रतिष्ठित खिताब जीता है. ऐश्वर्या राय 1994 में मिस वर्ल्ड बनी थीं. फिर डायना हेडन ने साल 1997 में यह खिताब जीता था. युक्ता मुखी 1999 में मिस वर्ल्ड बनी थीं. प्रियंका चोपड़ा ने 2000 और मानुषी छिल्लर ने 2017 में मिस वर्ल्ड का ताज अपने नाम किया था. 71वीं मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता बीकेसी के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित की गई.

Tags: Entertainment news.

Exit mobile version