Misbehavior In Hospital Punishment Can Be Up To So Many Years Prison IPC Act For Hospitals | Hospital Misbehavior: अस्पताल में बदसलूकी पड़ेगी काफी महंगी, इतने साल तक की हो सकती है सजा

Hospital Misbehavior Law: फ्लाइट लेट होने के चलते प्लेन के अंदर एक यात्री ने पायलट के साथ मारपीट की, जिसका वीडियो भी सामने आया है. जिसके बाद यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया. एयरपोर्ट से लेकर तमाम जगहों पर बदसलूकी को लेकर नियम और कानून बनाए गए हैं, ऐसा करने पर आपको जेल की सजा हो सकती है और भारी जुर्माना भी लगाया जा सकता है. ऐसा ही एक कानून अस्पताल में बदतमीजी करने को लेकर बनाया गया है, जिसमें कड़ी सजा का प्रावधान है. 

डॉक्टरों के साथ बदसलूकी पर सजा
आमतौर पर देखा जाता है कि अस्पताल में किसी लापरवाही या फिर मरीज को सही इलाज नहीं मिलने के बाद परिजन डॉक्टरों और स्टाफ से बदसलूकी कर लेते हैं. कई बार डॉक्टरों के साथ मारपीट के केस भी सामने आए. जिसके बाद इसे लेकर कठोर कानून की मांग उठी, देशभर के डॉक्टरों ने इसे लेकर प्रदर्शन किए. अब देश में ऐसा करने पर काफी कड़ा कानून है, जिसमें आपको 10 साल तक की जेल हो सकती है. 

  • अस्पताल के कामकाज में बाधा डालने पर आपको आईपीसी के सेक्शन 353 के तहत 2 साल तक की जेल हो सकती है.
  • हॉस्पिटल में डॉक्टर, नर्स, वॉर्ड ब्वॉय आदि से बदसलूकी या गाली-गलौच करने पर आपको सेक्शन 504 के तहत दो साल तक की जेल हो सकती है. 
  • डॉक्टर, नर्स या बाकी किसी स्टाफ को जान से मारने की धमकी देने पर आपको तीन से सात साल तक की सजा हो सकती है. 
  • किसी डॉक्टर या स्टाफ के साथ मारपीट करने पर आपको तीन से 10 साल तक की सजा सुनाई जा सकती है. 
  • हॉस्पिटल में किसी भी तरह की तोड़फोड़ या फिर जबरन घुसने के लिए आपको तीन साल तक की जेल हो सकती है. 

अस्पतालों में ऐसे व्यवहार के लिए अलग-अलग आईपीसी एक्ट के तहत कार्रवाई के प्रावधान हैं, तमाम अस्पतालों में ऐसी जानकारी आपको लिखी हुई मिल जाएगी. अगर कोई भी अस्पताल में ऐसी हरकत करता है तो उसे गिरफ्तार किया जाएगा और उसके बाद आरोप सिद्ध होने पर कई सालों की सजा हो सकती है. 

ये भी पढ़ें – Lakshadweep Trip: लक्षद्वीप जाने के लिए कहां से मिलता है परमिट? बिना इसके नहीं मिलेगी एंट्री

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *