Mirzapur Munna Bhaiya; Divyendu Sharma Speaks About His Role | मिर्जापुर 3 का हिस्सा नहीं होने पर बोले दिव्येंदु: मैं इस सीजन में मुन्ना भैया बनकर नहीं दिखूंगा, अब इस किरदार में घुटन होती है

13 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

फेमस वेब सीरीज मिर्जापुर 3 में सबके चहेते मुन्ना भैया के किरदार में दिव्येंदु शर्मा अब नहीं दिखेंगे। इस बात का खुलासा खुद दिव्येंदु ने हालिया इंटरव्यू में किया है। उन्होंने कहा कि वे तीसरे सीजन में नजर नहीं आएंगे। उनका कहना है कि अब इस किरदार में उनका दम घुटता है।

2023 में दिव्येंदु को सीरीज रेलवे मैन में देखा गया था।

2023 में दिव्येंदु को सीरीज रेलवे मैन में देखा गया था।

दिव्येंदु बोले- मैं सीजन 3 का हिस्सा नहीं हूं

ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे को दिए इंटरव्यू में दिव्येंदु ने कहा- मैं अनाउंसमेंट करता हूं कि मैं मिर्जापुर सीजन 3 का हिस्सा नहीं हूं।

दिव्येंदु के इस बयान से यह बात सच साबित होती है कि सीजन 2 के लास्ट में सच में मुन्ना भैया के किरदार की मौत हो गई थी। हालांकि इसके बावजूद फैंस यह आस लगाए बैठे थे कि सीजन 3 में उनकी दमदार वापसी जरूर होगी। लेकिन दिव्येंदु ने खुद इन खबरों पर विराम लगा दिया है।

दिव्येंदु ने पहले बबलू के किरदार के लिए ऑडिशन दिया था

मुन्ना भैया के किरदार के बारे में बताते हुए दिव्येंदु ने कहा- मेरे लिए, मुन्ना का किरदार बेशक परेशान कर देने वाला किरदार था। हालांकि मैं शुरुआत से जानता था कि यह एक दमदार रोल है। लेकिन मैंने सबसे पहले बबलू के रोल के लिए ऑडिशन दिया था। पर कुछ समय बाद मुझे एहसास हुआ कि मैं मुन्ना के रोल के लिए ज्यादा सही हूं।

सीरीज में दिव्येंदु के पिता का रोल पंकज त्रिपाठी ने प्ले किया था।

सीरीज में दिव्येंदु के पिता का रोल पंकज त्रिपाठी ने प्ले किया था।

‘अब इस किरदार में घुटन होती है’

उन्होंने आगे कहा- जब मैं इस किरदार में था तो इसका असर मेरे पर्सनैलिटी पर बहुत पड़ा। हमें किसी भी किरदार में बहुत अधिक गहराई तक नहीं जाना चाहिए क्योंकि यह बहुत आसान नहीं होता है। कभी-कभी इस रोल को करना वाकई मेरे लिए अंधेरे जैसा था। इसमें मुझे घुटन महसूस होने लगी थी।

दिव्येंदु ने कहा कि जब इस तरह के किरदार से बाहर आ जाते हैं तब पता चला कि आप सच में किस तरह के अंधकार में थे।

इस सीरीज का डायरेक्शन करण अंशुमन ने किया है।

इस सीरीज का डायरेक्शन करण अंशुमन ने किया है।

मिर्जापुर का पहला सीजन 16 नवंबर 2018 को अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया गया था। इसमें पंकज त्रिपाठी, अली फजल, कुलभूषण खरबंदा, दिव्येंदु शर्मा, विक्रांत मैसी, रसिका दुग्गल, श्वेता त्रिपाठी जैसे कलाकार नजर आए थे। वहीं, दूसरा सीजन 23 अक्टूबर 2022 को स्ट्रीम किया गया था। अब इस साल इसका तीसरा सीजन रिलीज होगा। फिलहाल मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट अनाउंस नहीं की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *