Mirzapur-पंचायत से लेकर द फैमिली मैन तक, ये हैं हिंदी की टॉप 10 वेब सीरीज, बिल्कुल ना करें मिस

Mirzapur

साल 2018 में आई वेब सीरीज मिर्जापुर अब तक की सबसे बेहतरीन एक्शन क्राइम थ्रिलर में से एक है. पंकज त्रिपाठी स्टारर इस सीरीज में दिव्येंदु, अली फजल, रसिका दुग्गल, श्वेता त्रिपाठी और विक्रांत मैसी भी लीड रोल में मौजूद हैं. इसे आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

The Family Man

द फैमिली मैन एक्शन, थ्रिलर और सस्पेंस का एक शानदार पैकेज है. इस सीरीज में मनोज बाजपेयी लीड रोल में हैं. इसकी कहानी श्रीकांत तिवारी नाम के एक आदमी के बारे में है जो एक इंटेलिजेंस ऑफिसर हैं. इसे आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

Special OPS

के के मेनन और विनय पाठक स्टारर स्पेशल ऑप्स एक शानदार स्पाई थ्रिलर है. इस सीरीज में एक रॉ एजेंट की कहानी दिखाई गई है जो अपनी टीम के साथ मिलकर भारत पर हुए एक हमले के पीछे के आतंकवादी को ढूंढते हैं. इसे आप डिजनी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं.

Yeh Meri Family

ये मेरी फैमिली एक कॉमेडी ड्रामा है जिसका निर्माण समीर सक्सेना ने किया है. ये सीरीज 1990 के समय के मिडिल क्लास पारिवारिक जीवन को दिखाती है. इसे आप अमेजन मिनी टीवी पर देख सकते हैं.

Delhi Crime

शेफाली शाह और रसिका दुग्गल स्टारर दिल्ली क्राइम दिल्ली के एक पुलिस बल की कहानी को दिखाती है. इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

Sacred Games

नवाजुद्दीन सिद्दीकी, सैफ अली खान स्टारर सेक्रेड गेम्स दर्शकों को काफी पसंद आई थी. इसकी कहानी पुलिस अधिकारी सरताज सिंह के जीवन पर आधारित है जो एक मशहूर क्रिमिनल गणेश गायतोंडे के गुंडाराज को खत्म करने के लिए डटे हुए होते हैं. आप इसे नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

Asur

असुर सीरीज का पहला भाग 2020 में रिलीज हुआ था और अब इसका दूसरा भाग भी आ चुका है. इस सीरीज में अरशद वारसी, बरूण सोबती जैसे किरदार मौजूद हैं. इसे आप जियो सिनेमा पर देख सकते हैं.

Gullak

2019 में रिलीज हुई कॉमेडी सीरीज गुल्लक एक मिडिल क्लास परिवार और उनकी स्मॉल टाउन जिंदगी को दिखाती है. इस सीरीज के अब तक कुल 3 सीजन आ चुके हैं और इसे आप सोनी लिव एप पर देख सकते हैं.

Kota Factory

कोटा फैक्ट्री भारत की पहली ‘ब्लैक एंड व्हाइट’ वेब सीरीज है, जो कोटा शहर को, वहां के माहौल, वहां के कोचिंग सेंटर, कैसे बच्चे देशभर से वहां तैयारी के लिए जाते हैं, इन सभी चीजों दिखाती है. इसे आपको मिस नहीं करना चाहिए और इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *