Mid Day Meal Has Been Changed By Education Department For Schools In Punjab – Amar Ujala Hindi News Live

Mid day meal has been changed by education department for schools in Punjab

मिड डे मील

विस्तार


पंजाब के स्कूलों के लिए शिक्षा विभाग की तरफ से मिड डे मील में बदलाव किया गया है, अब विभाग ने केले के साथ ही मौसमी फलों को भी शामिल किया गया है। जिन फलों को मिड डे मील में शामिल किया गया है उनमें अमरुद, आम, बेर, किन्नू शामिल हैं। शिक्षा विभाग की तरफ से संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं और जल्द ही इन आदेशों को लागू कर दिया जाएगा। 

विभाग के अनुसार नए शैक्षणिक सत्र में फलों की उपलब्धता के आधार पर आदेश जारी किए जाएंगे और इसमें कुछ और बदलाव भी किए जा सकते हैं। 

बता दें कि इससे पहले जनवरी में भी सरकार की तरफ से आदेश जारी किए गए थे। सरकार ने स्कूलों को जनवरी से मार्च 2024 तक प्रत्येक छात्र को सप्ताह में एक दिन दोपहर के भोजन के साथ केला उपलब्ध कराने का आदेश दिया था। प्रति छात्र प्रति केला पांच रुपये की दर से धनराशि अलग से स्कूलों को उपलब्ध करवाने का फैसला लिया गया था। इसके अलावा भी मिड डे मील के मेन्यू में कुछ बदलाव किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *