Mi Vs Rcb Wpl 2024 Highlights Mumbai Indians Vs Oyal Challengers Bangalore Women Ipl Key Highlights Analysis – Amar Ujala Hindi News Live

mi vs rcb  WPL 2024 Highlights mumbai indians vs oyal challengers bangalore Women IPL Key Highlights Analysis

मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
– फोटो : BCCI

विस्तार


महिला प्रीमियर लीग के एलिमिनेटर मैच में आरसीबी ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत के साथ फाइनल में एंट्री कर ली। मंधाना की सेना ने एमआई को पांच रन से हराया। अब टीम का सामना दिल्ली कैपिटल्स से फाइनल (17 मार्च) में होगा। मेग लैनिंग की टीम ने गुजरात के खिलाफ जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बनाई है। आरसीबी और एमआई के बीच खेले गए इस मैच में स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। एलिस पैरी की अर्धशतकीय पारी की बदौलत टीम ने 20 ओवर में छह विकेट खोकर 135 रन बनाए। इसके जवाब में मुंबई 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 130 रन ही बना सकी। इसी के साथ आरसीबी ने यह मुकाबला पांच रन से जीत लिया।

हरमनप्रीत कौर की गलती पड़ी मुंबई पर भारी

मुंबई ने इस मैच में दमदार शुरुआत की थी। सलामी बल्लेबाजी के लिए उतरी यास्तिका भाटिया और हेली मैथ्यूज के बीच 27 रन की साझेदारी हुई जिसे श्रेयंका पाटिल ने तोड़ा। मैथ्यूज 15 रन बनाकर पवेलियन लौटी। इसके बाद भारतीय बल्लेबाज 19 रन बनाने में कामयाब हुई। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए नैट सिवर ब्रंट उतरी। उन्होंने यास्तिका भाटिया के साथ तीसरे विकेट के लिए 23 रन की पार्टनरशिप की। 

चौथे विकेट के लिए हमरनप्रीत कौर और अमेलिया कर के बीच जबरदस्त साझेदारी हुई जिसे श्रेयंका पाटिल ने खत्म किया। दोनों के बीच 44 गेंदों में 52 रन की साझेदारी हुई। कप्तान 33 रन बनाने में कामयाब हुई। हरमनप्रीत कौर का विकेट मुंबई की हार का कारण बना। इसके बाद सजीवन सजना ने एक और पूजा ने चार बनाए। वहीं, अमेलिया कर 27 रन और अमनजोत कौर एक रन बनाकर नाबाद रहीं। आरसीबी के लिए श्रेयंका पाटिल ने दो विकेट लिए जबकि एलिस पेरी, सोफी मोलिन्यूक्स, जॉर्जिया वेयरहैम और आशा सोभना को एक-एक सफलता मिली।

एलिस पेरी के अलावा नहीं चला किसी का बल्ला

आरसीबी के लिए एलिस पेरी ने 66 रन की तूफानी पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से आठ चौके और एक छक्का निकला। आरसीबी की शुरुआत इस मुकाबले में खराब हुई थी। टीम को सलामी बल्लेबाजी के लिए आई स्मृति मंधाना और सोफी डिवाइन 20 रन का स्कोर तैयार कर आउट हो गई। तीन गेंदों के भीतर आरसीबी के दो विकेट गिरे। दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर हेली मैथ्यूज ने उन्हें अपना शिकार बनाया। वहीं, नताली सिवर ब्रंट ने तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर कप्तान को पवेलियन भेजा। मुंबई के खिलाफ दिशा कसत ने शून्य रन, ऋचा घोष ने 14 रन, सोफी मोलिन्यूक्स ने 11 रन बनाए। वहीं, जॉर्जिया और श्रेयंका क्रमश: 18 और तीन रन बनाकर नाबाद रही। मुंबई का गेंदबाजी आक्रमण इस मैच में आरसीबी के लिए काल साबित हुए। हेली मैथ्यूज, नैट सिवर ब्रंट और साइका इशाक को दो-दो विकेट मिले।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *