MI की हार से दुखी हुए अमिताभ बच्चन, स्टेडियम के बाहर दिखे निराश, तो किया टनल में सफर, बोले- पहली बार…

मुंबई. अमिताभ बच्चन स्पोर्ट्स के बहुत दिवाने हैं. खासतौर पर क्रिकेट से उनका गहरा लगाव है. बीती शाम हुए मुंबई इंडियंस (एमआई) वर्सेज राजस्थान रॉयल्स (आरआर) मैच के बाद मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम से बाहर निकलते समय अमिताभ बच्चन निराश दिखे. सोमवार को, मुंबई इंडियन्स अपने घरेलू मैदान पर आरआर के बीच मुकाबला हो रहा था. इस मैच में एमआई ने पहले बल्लेबाजी की और 126 रनों का कमजोर लक्ष्य रखा. राजस्थान रॉयल्स ने 5 ओवर शेष रहते ही मैच जीत लिया.

पैपराजी विरल भयानी ने एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में अमिताभ बच्चन को स्टेडियम से बाहर निकलते हुए देखा जा सकता है. वह काफी उदास लग रहे हैं और सिर झुकाए अपनी गाड़ी को ओर जा रहे हैं. इस वीडियो से ही पता चला कि बिग बी मैच देखने पहुंचे. वीडियो में देखा जा सकता है कि उन्होंने मुंबई इंडियंस के लोगो वाली हुडी पहने हुए देखा गया.

अमिताभ बच्चन मुंबई इंडियन की हुडी पहने अपनी फेवरिट टीम को अपना सपोर्ट करने पहुंचे थे. लेकिन टीम हार गई. हालांकि, टीम हार गई. मैच खत्म होने के बाद, अमिताभ को टूटे हुए दिल साथ अपनी कार की ओर जाते हुए देखा गया. उनके सिक्योरिटी गार्ड ने आस-पास मौजूद फैंस को उनके साथ सेल्फी लेने से भी रोक दिया.

अमिताभ बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो भी शेयर किया. इस वीडियो में वह अपनी कार में सफर कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि वह पहली एक टनल में ट्रैवल करते हुए गए. उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा, “टनल यानी सुरंग में पहली जाते हुए… हाजी अली से पहले एंट्री की और मरीन ड्राइन के आधरे रास्ते से निकला… अद्भुत”

बात करें वर्कफ्रंट की, तो अमिताभ बच्चन को आखिरी बार ‘गणपथ- ए हीरो इज बॉर्न’ में देखा गया था. इसके बाद वह प्रभास, कमल हासन, दीपिका पादुकोण स्टारर ‘कल्कि 2898 एडी’ में नजर आएंगे. वह इन दिनों अपनी पहली तमिल फिल्म, ‘वेट्टैयन’ उर्फ थलाइवर 170 की शूटिंग भी कर रहे हैं. फिल्म में उनके साथ रजनीकांत हैं.

Tags: Amitabh bachchan, IPL

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *