MG Comet EV price cut by Rs 1 lakh check its new price details here, ऑटो न्यूज

ऐप पर पढ़ें

एमजी मोटर इंडिया (MG Motor India) अपनी स्थापना के 100 साल पूरे होने पर सेलीब्रेशन कर रही है। इस यादगार मौके पर कंपनी ने भारत में अपनी पूरी रेंज की कीमतों में संशोधन किया है। लाइनअप के बीच कॉमेट ईवी (Comet EV) की कीमत में 1 लाख रुपये की महत्वपूर्ण कटौती की है, जिसके बाद इस ऑल-इलेक्ट्रिक कार की कीमतें अब 6.99 लाख (एक्स-शोरूम) रुपये से शुरू होती हैं। देश की सबसे सस्ती ईवी तीन ट्रिम में उपलब्ध है। यह सिंगल चार्ज में 230 किमी. की रेंज ऑफर करती है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

सेविंग रखिए तैयार! 8 नए मॉडल के एंट्री की तैयारी में मारुति; लिस्ट में नई 7–सीटर से हैचबैक EV तक शामिल

एमजी कॉमेट ईवी की शुरुआती कीमत

एमजी कॉमेट ईवी (MG Comet EV) के वैरिएंट्स की बात करें तो इसको कंपनी ने तीन ट्रिम लेवल पेस, प्ले और प्लस में पेश किया है। जहां ऑटोमेकर ने एंट्री-लेवल पेस वैरिएंट की कीमत का खुलासा कर दिया है, जिसके मुताबिक इस ऑल-इलेक्ट्रिक कार की कीमतें अब 6.99 लाख (एक्स-शोरूम) रुपये से शुरू होती हैं। वहीं, अन्य दो वैरिएंट की कीमतें अभी तक अपडेट नहीं की गई हैं।

कॉमेट ईवी में 17.3kWh का बैटरी पैक

एमजी कॉमेट ईवी (MG Comet EV) के मोटर पावरट्रेन की बात करें तो इसको पावर देने के लिए सिगंल मोटर मिलता है। इसमें 17.3kWh का बैटरी पैक मिलता है। इसे पूरी तरह चार्ज होने में सात घंटे लगते हैं। यह बैटरी पैक सिंगल मोटर को पावर देता है, जो 41bhp की पावर और 110Nm का टॉर्क जेनरेट करने के लिए तैयार किया गया है। इसको एक बार चार्ज करने पर 230 किमी. की ड्राइविंग रेंज मिलती है। रियल लाइफ टेस्ट में कॉमेट ईवी 191 किमी. की रेंज देती है।

यह भी पढ़ें-43 हजार लोगों ने धड़ाधड़ खरीद डाली इस कंपनी की SUVs, एक साल पुराना सेल्स भी रिकॉर्ड टूट गय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *