Meta India Data Centre; (Reliance Chennai Campus) | Mark Zuckerberg Mukesh Ambani | भारत में अपना डेटा सेंटर खोलने की तैयारी में मेटा: ये रिलायंस इंडस्ट्रीज के कैंपस में खुल सकता है, जुकरबर्ग और अंबानी में हुई डील

  • Hindi News
  • Business
  • Meta India Data Centre; (Reliance Chennai Campus) | Mark Zuckerberg Mukesh Ambani

नई दिल्ली1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
मार्क जुकरबर्ग अनंत अंबानी की प्री वेडिंग फंक्शन में शामिल हुए थे। तभी उन्होंने रिलायंस के साथ इसको लेकर एक समझौता किया था। (फाइल फोटो) - Dainik Bhaskar

मार्क जुकरबर्ग अनंत अंबानी की प्री वेडिंग फंक्शन में शामिल हुए थे। तभी उन्होंने रिलायंस के साथ इसको लेकर एक समझौता किया था। (फाइल फोटो)

फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप की पेरेंट कंपनी मेटा चेन्नई में रिलायंस इंडस्ट्रीज के कैंपस में भारत में अपना पहला डेटा सेंटर स्थापित कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मेटा के को फाउंडर मार्क जकरबर्ग मार्च में जामनगर में हुए अनंत अंबानी की प्री वेडिंग फंक्शन में शामिल हुए थे। तभी उन्होंने रिलायंस के साथ इसको लेकर एक समझौता किया था।

डेटा सेंटर से मेटा को फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप जैसे अपने ऐप पर लोकल लेवल पर यूजर्स द्वारा तैयार किए गए कंटेंट को प्रोसेसिंग करने में मदद मिलेगी। हालांकि अभी तक डील के बारे में कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

मार्क जुकरबर्ग अपनी वाइफ प्रिसिला चान के साथ अनंत अंबानी की प्री वेडिंग फंक्शन में शामिल हुए थे।

मार्क जुकरबर्ग अपनी वाइफ प्रिसिला चान के साथ अनंत अंबानी की प्री वेडिंग फंक्शन में शामिल हुए थे।

इस कैंपस के जरिए चार से पांच नोड्स ऑपरेट कर सकेगा मेटा
इस कैंपस के जरिए मेटा अब देशभर में कई स्थानों पर चार से पांच नोड्स ऑपरेट कर सकेगा, जिससे भारत में तेजी से डेटा प्रोसेसिंग की परमिशन मिलेगी। मौजूदा समय में भारतीय यूजर्स का डेटा सिंगापुर में मेटा के डेटा सेंटर में आता है।

इस मामले में जानकार के अनुसार मेटा लोकल डेटा सेंटर के साथ, कंटेंट के अलावा, लोकल एड भी यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाएगी। इसके अलावा इससे ग्लोबल डेटा सेंटर्स की कॉस्टिंग में कटौती होगी।

10 एकड़ में फैला है ये कैंपस
चेन्नई के अंबत्तूर इंडस्ट्रियल एस्टेट में 10 एकड़ का कैंपस ब्रुकफील्ड एसेट मैनेजमेंट, रिलायंस इंडस्ट्रीज और डिजिटल रियल्टी के बीच एक थ्री—वे ज्वाइंट वेंचर है। यह 100-मेगावाट (मेगावाट) आईटी लोड कैपेसिटी तक को पूरा कर सकता है।

मार्च में भारत आए थे मार्क जुकरबर्ग
बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेट की प्री-वेडिंग में मेटा के सीईओ मार्क जकरबर्ग शामिल हुए थे। ये फंक्शन 1 से 3 मार्च तक गुजरात के जामनगर में हुआ था। इस फंक्शन में माइक्रोसॉफ्ट के को फाउंडर बिल गेट्स और अडाणी ग्रुप के मालिक गौतम अडाणी सहित कई अन्य बिजनेस भी शामिल हुए थे।

क्या होते हैं डाटा सेंटर?
डाटा सेंटर नेटवर्क से जुड़े हुए कंप्यूटर सर्वर का एक बड़ा समूह है। बड़ी मात्रा में डाटा स्टोरेज, प्रोसेसिंग के लिए कंपनियों द्वारा इसका उपयोग किया जाता है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक, ट्विटर, वॉट्सऐप, इंस्टाग्राम, यूट्यूब, बैंकिंग, खुदरा, स्वास्थ्य सेवा, टूरिज्म और अन्य ट्रांजेक्शन में बहुत अधिक डेटा मिलता है, जिसके स्टोरेज के लिए डेटा सेंटर की जरूरत होती है।

इन सुविधाओं में डाटा स्टोरेज, सूचनाओं की प्रोसेसिंग और दूसरे स्थान पर उसे पहुंचाना और कंपनी के एप्लिकेशन से जुड़े काम काज शामिल हैं। इसे किसी सर्वर की तरह मान सकते हैं जहां से किसी कंपनी का पूरा IT ऑपरेट होता है। डिजिटल युग में सोशल नेट वर्किंग कंपनियां अपने सारे यूजर का डाटा, सारी इन्फॉर्मेशन अपने बनाए डाटा सेंटर में ही रखते हैं। इन डेटा सेंटर पर हजारों की संख्या में ढेरों सर्वर होते हैं।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *