नवभारत स्पोर्ट्स डेस्क: दुनियाभर में मेटा की सर्विस डाउन हो गई है। इस वजह से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक, इंस्टाग्राम समेत सभी मेटा एप्लिकेशन मंगलवार रात (5 मार्च) को अचानक डाउन हो गए। बताया जा रहा है कि फोन, लैपटॉप और कंप्यूटर पर सभी के फेसबुक, इंस्टाग्राम अकाउंट अपने आप लॉग आउट हो रहे हैं। यूजर्स शिकायत कर रहे हैं कि लॉग इन करने का प्रयास करने के बाद भी एप्लिकेशन शुरू नहीं हो रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, भारत में रात 9 बजे से META सेवाएं पूरी तरह से बंद हो गई हैं। नेटिज़न्स शिकायत कर रहे हैं कि फेसबुक और इंस्टाग्राम डाउन हो गए हैं।माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स समेत हर जगह इसकी चर्चा देखने को मिल रही है। हालांकि, अब तक इसे लेकर मेटा की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।