14 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

कटरीना कैफ और विजय सेतुपति की फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ की कमाई में दूसरे दिन ग्रोथ देखने को मिली। शुक्रवार को रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले दिन जहां 2.55 करोड़ रुपए की कमाई की थी। वहीं दूसरे दिन शनिवार को इसने लगभग साढ़े 3 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। अब इस फिल्म का टोटल कलेक्शन 6.05 करोड़ रुपए हो चुका है। शनिवार को इसके हिंदी वर्जन की ऑक्यूपेंसी 18% रही।

मेरी क्रिसमस में कटरीना कैफ और विजय सेतुपति ने पहली बार साथ काम किया है। फिल्म में कैट ने मारिया और विजय ने अलबर्ट का रोल प्ले किया है।
54 करोड़ पार हुआ ‘गुंटूर कारम’ का टोटल कलेक्शन
वहीं ओपनिंग-डे पर दुनियाभर में 94 करोड़ का कलेक्शन करने वाली महेश बाबू की फिल्म ‘गुंटूर कारम’ ने दूसरे दिन इंडियन बॉक्स ऑफिस पर मात्र 13 करोड़ रुपए का बिजनेस किया। फिल्म ने पहले दिन इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 41.3 करोड़ की कमाई की थी। यह महेश बाबू के करियर की हाईएस्ट ओपनर फिल्म है। इसके साथ ही फिल्म का टोटल डोमेस्टिक कलेक्शन 54.3 करोड़ रुपए हो चुका है।

गुंटूर कारम के जरिए महेश बाबू ने दो साल बाद कमबैक किया है। यह महेश बाबू के करियर की हाईएस्ट ओपनर फिल्म है।
हिंदी वर्जन में अच्छा कमा रही धनुष की ‘कैप्टन मिल्लर’
इसके अलावा बॉलीवुड में ‘रांझणा’ और ‘अतरंगी रे’ जैसी फिल्में कर चुके धनुष की फिल्म ‘कैप्टन मिल्लर’ ने दो दिनों में 15 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk की मानें तो फिल्म ने शुक्रवार को 8.7 करोड़ और शनिवार को 6.75 करोड़ रुपए की कमाई की। अब इसका टोटल डोमेस्टिक कलेक्शन 15.45 करोड़ रुपए हो चुका है। हिंदी वर्जन की बात करें तो इसने दो दिनों में 7 करोड़ 45 लाख रुपए कमा लिए हैं।

‘कैप्टर मिल्लर’ के हिंदी वर्जन को धनुष के फैंस काफी सपोर्ट कर रहे हैं।
हनुमान के हिंदी वर्जन ने दो दिन में कमाए 5.20 करोड़
वहीं 25 करोड़ के बजट में बनी तेजा सज्जा स्टारर ‘हनुमान’ ने दो दिनों में देशभर में 26 करोड़ 52 लाख रुपए का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म के हिंदी वर्जन ने पहले दिन 2 करोड़ और दूसरे दिन 3 करोड़ 20 लाख की कमाई की। ऐसे में इसने दो दिनों में 5 करोड़ 20 लाख रुपए का कलेक्शन कर लिया है।

हनुमान के हिंदी वर्जन में भी शनिवार को ग्रोथ देखने को मिली है।
इस मकर संक्राति और पोंगल के खास मौके पर इंडियन बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्मों का क्लैश हुआ है। 12 से 15 जनवरी के बीच साउथ की 6 फिल्में रिलीज हुई हैं, जिनमें से कई फिल्मों के डब्ड वर्जन ने हिंदी दर्शकों को भी अट्रैक्ट किया है।