मुंबई: कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति की फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म में कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति की एक्टिंग को क्रिटिक्स ने काफी सराहा था, लेकिन दर्शकों को फिल्म कुछ खास पसंद नहीं आई। ‘मैरी क्रिसमस’ की रफ्तार पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर काफी धीमी रही। पहले दिन इसका बिजनेस सिर्फ 2.5 करोड़ रुपये था। फिल्म की कहानी दर्शकों को आकर्षित नहीं कर पा रही है। शायद यही वजह है कि इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत नहीं मिल पाई।
यह भी पढ़ें
रिपोर्ट के मुताबिक कैटरीना कैफ की फिल्म ‘मैरी क्रिसमस’ ने पहले दिन सिर्फ 2.55 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। शुक्रवार को फिल्म के हिंदी वर्जन की कुल ऑक्यूपेंसी 11.56% थी। कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति की फिल्म ‘मैरी क्रिसमस’ ने पहले दिन अन्य फिल्मों की तुलना में काफी कम बिजनेस किया। जहां एक तरफ ‘हनुमान’ ने 7.5 करोड़, ‘अयलान’ 4 करोड़, धनुष की ‘कैप्टन मिलर’ ने 8.65 करोड़ और महेश बाबू की फिल्म ‘गुंटूर कारम’ ने 42 करोड़ का कारोबार किया है। वहीं, ‘मेरी क्रिसमस’ महज 2 करोड़ रुपये पर सिमट गई।
श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी ‘मैरी क्रिसमस’ एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है, जिसमें इन दोनों कलाकारों के अलावा संजय कपूर, टीनू राज आनंद, विनय पाठक, अश्विनी कालसेकर और राधिका आप्टे भी हैं। अच्छी कहानी और सेलिब्रिटी स्टार कास्ट के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई निराशाजनक है। ट्रेड पंडितों का अनुमान है कि वीकेंड की छुट्टियों और माउथ पब्लिसिटी के बाद फिल्म को कुछ फायदा जरूर मिलेगा।