ऐप पर पढ़ें
प्रीमियम सेगमेंट की कार बनाने वाली मैकलारेन (McLaren) ने भारत में नई 750S सुपरकार लॉन्च की है। मैकलारेन का दावा है कि यह उनकी अब तक की सबसे हल्की और सबसे पावरफुल कार है। यह कार में कंपनी की मौजूदा 720S की तुलना में काफी हल्की भी है। बता दें कि मैकलारेन 750S का कूप और स्पाइडर वर्जन भारत पहले की तरह ही उपलब्ध है। फिलहाल, भारत के लिए 750S सुपरकार की 20 से कम यूनिट्स ही अलॉट हुई है। इस कार की कीमत 5.91 करोड़ रुपये से शुरू होती है। आइए जानते हैं लॉन्च हुई नई कार के बारे में विस्तार से।
बहुत पावरफुल है कार का इंजन
लॉन्च हुई नई मैकलारेन 750S में 720S जैसा ही M840T इंजन मिलता है। हालांकि, इसमें काफी अपडेट किए गए हैं। इस कार में 4.0-लीटर ट्विन-टर्बो, फ्लैट-प्लेन V8 का इंजन मिलता है जो 750hp की पावर और 800Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
2.8 सेकंड में पकड़ लेती है 100kmph की रफ्तार
कार में एक नया ट्रिपल-लेयर हेड गैस्केट, नए ट्विन ईंधन पंप, लाइटर पिस्टन और एक मानक-फिट स्पोर्ट्स एग्जॉस्ट दिया गया है। कंपनी का दावा है कि 750S केवल 2.8 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है और 200 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में केवल 4.4 सेकंड का समय लगता है।