MCC Committee recommends at least 3-match Test series, wants hosts to bear visitors’ travel costs | MCC ने कहा – सीरीज में 3 टेस्ट जरूरी: मेजबान देश का बोर्ड उठाए मेहमान टीम का खर्चा, 2028 से होंगे बदलाव

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • MCC Committee Recommends At Least 3 match Test Series, Wants Hosts To Bear Visitors’ Travel Costs

स्पोर्ट्स डेस्क7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
MCC का मुख्यालय लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड, लंदन में है। - Dainik Bhaskar

MCC का मुख्यालय लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड, लंदन में है।

MCC की वर्ल्ड क्रिकेट कमेटी ने सलाह दी है कि, टेस्ट खेलने वाले देश कम से कम 3 टेस्ट मैचों की सीरीज रखे। साथ ही मेहमान टीम के ट्रेवल और स्टे का खर्चा भी मेजबान ही उठाए। खेल के नियम बनाने वाली मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब (MCC) की वर्ल्ड क्रिकेट कमेटी (WCC) की पिछले सप्ताह SA20 के मौके पर केप टाउन में बैठक हुई थी।

WCC ने कहा -हाल ही में देखे गए क्लोज टेस्ट मैचों को नजर में रखते हुए हमे इस फॉर्मेट के महत्व को देखते हुए, WCC सिफारिश करता है कि मेंस क्रिकेट में 2028 की साइकिल से कम से कम 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाए। यह 2028 से लागू होगा।

लगातार 2 टेस्ट सीरीज ड्रॉ हुई
कमेटी ने गाबा में मेहमानों की शानदार जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच ड्रॉ हुई सीरीज का निर्णय न आने पर अफसोस जताया। वहीं, भारत और साउथ अफ्रीका के बीच भी दिसंबर में दो मैचों की कड़ी प्रतिस्पर्धा वाली सीरीज ड्रॉ रही थी।

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दिसंबर 2023- जनवरी 2024 में दो टेस्ट मैचों की सीरीज हुई थी। जिसमें से दोनों ने 1-1 मैच जीता।

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दिसंबर 2023- जनवरी 2024 में दो टेस्ट मैचों की सीरीज हुई थी। जिसमें से दोनों ने 1-1 मैच जीता।

क्रिकेट के डेवलपमेंट के लिए भारत का शुक्रिया किया
WCC मेंबर्स ने क्रिकेट के डेवलपमेंट और स्पोर्ट के लिए वेल्थ बढ़ाने और इसकी दुनिया में पहचान बनाने के लिए भारत का शुक्रिया किया। WCC ने कहा, भारत का शुक्रिया, लेकिन अब स्पोर्ट को भारत के अलावा नए मार्केट भी तलाशने होंगे। वहीं, मीडिया राइट्स पर भी काम करना होगा।

अमेरिका की तर्ज पर करना होगा काम
WCC ने कहा कि, 2024 में वेस्टइंडीज के साथ अमेरिका को मेजबानी देकर वहां के क्रिकेट मार्केट को बढ़ाने की कोशिश की है। इससे अमेरिका में होने वाले 2028 ओलिंपिक्स में भी क्रिकेट होगा और इसे पहचान मिलेगी। इसी तर्ज पर हमें क्रिकेट को बढ़ाना होगा। अमेरिका को पहली बार ही किसी ICC टूर्नामेंट की मेजबानी मिली है।

मेजबान को उठाना होगा खर्चा
हाल ही में, वेस्टइंडीज क्रिकेट के CEO ने दावा किया कि उनकी टीमों का ट्रैवल खर्च बोर्ड के बजट का एक बहुत बड़ा हिस्सा ले जाता है।

इसे देखते हुए WCC ने कहा – हमे लंबे समय से पता है कि सभी टीमों के बीच इकोनॉमिक्स और पैसों का बटवारे में बहुत बड़ा गैप है। कुछ बोर्ड्स के पास पैसा ही नहीं है। यह टीमों के लिए हानिकारक है, इसलिए टूर करने वाली टीम का खर्चा मेजबान को उठाना चाहिए।

कुमार संगकारा है WCC के अध्यक्ष
WCC के अध्यक्ष श्रीलंका के लिजेंड कुमार संगकारा हैं, जबकि अन्य सदस्यों में क्लेयर कॉनर, कुमार धर्मसेना, सौरव गांगुली, झूलन गोस्वामी, हीथर नाइट, जस्टिन लैंगर, इयोन मोर्गन, रमिज़ राजा, रिकी स्केरिट और ग्रीम स्मिथ शामिल हैं।

क्या है MCC और WCC
MCC क्रिकेट के नियम बनाती है और समय-समय पर इसमें भी बदलाव भी करती है। मेरिलबोन क्रिकेट क्लब आज से साल 1787 में अस्तित्व में आया था। इसका हेडक्वार्टर इंग्लैंड का लॉर्ड्स मैदान में है। ICC के आने से पहले MCC के नियमों पर ही क्रिकेट खेला जाता था। ICC आज भी MCC के नियमों पर ही चलता है। MCC अभी भी क्रिकेट के नियम बनाता है, लेकिन वे ICC से हो कर ही गुजरते है।

MCC ने WCC की स्थापना 2006 में की थी। इसमें दुनिया भर के वर्तमान और पूर्व अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर और अंपायर शामिल हैं। खेल से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करने के लिए साल में दो बार बैठक करते हुए MCC और WCC इंटरनेशनल क्रिकेट कमेटी के लिए काम करते है।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *