Mayank Yadav | IPL-2024 RCB VS LSG match report analysis; Virat Kohli | KL Rahul | Nicholas Pooran | Quinton de Kock| Glenn Maxwell | IPL-2024 में लखनऊ की लगातार दूसरी जीत: बेंगलुरु होमग्राउंड पर लगातार दूसरा मैच हारी; डी कॉक की 22वीं फिफ्टी, मयंक यादव को 3 विकेट

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Mayank Yadav | IPL 2024 RCB VS LSG Match Report Analysis; Virat Kohli | KL Rahul | Nicholas Pooran | Quinton De Kock| Glenn Maxwell

बेंगलुरु3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) ने इंडियन प्रीमियर लीग-2024 (IPL) के 15वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 28 रन से हराया। LSG ने मौजूदा सीजन में लगातार दूसरी जीत हासिल की। इस जीत से लखनऊ पॉइंट्स टेबल के चौथे नंबर पर आ गई है, जबकि बेंगलुरु नौवें नंबर पायदान पर है।

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मंगलवार को बेंगलुरु ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। लखनऊ ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 181 रन बनाए। जवाब में बेंगलुरु की टीम अपने होमग्राउंड पर 19.4 ओवर में 153 रन पर ऑलआउट हो गई। मयंक यादव ने 3 विकेट लिए। वे लगातार दूसरे मैच में प्लेयर ऑफ मैच रहे।

प्लेयर्स परफॉर्मेंस…डी कॉक की फिफ्टी, मयंक यादव को तीन विकेट
LSG की ओर से क्विंटन डी कॉक ने 56 बॉल पर 81 रन की पारी खेली। उन्होंने 8 चौके और 5 छक्के जमाए। मार्कस स्टोयनिस ने 24 और कप्तान केएल राहुल ने 20 रन की छोटी-छोटी पारियां खेलीं। आखिरी में निकोलस पूरन ने 21 बॉल पर 5 छक्कों के सहारे 40 रन स्कोर किए। ग्लेन मैक्सवेल को सबसे ज्यादा 2 विकेट मिले।

रन चेज में बेंगलुरु से विराट कोहली ने 22 रन और फाफ डु प्लेसिस ने 19 रन स्कोर किए। नंबर-3 पर रजत पाटीदार ने 29 रन जुटाए। फिर इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में उतरे महिपाल लोमरोर ने 13 बॉल पर 33 रन बना दिए। गेंदबाजी में मयंक यादव ने 3 विकेट झटके। नवीन-उल-हक के खाते में 2 सफलताएं आईं।

RCB की हार के कारण

  • अहम मौकों पर कैच टापकाए बेंगलुरु को अहम मौकों पर कैच ड्रॉप का नुकसान खमियाजा भुगना पड़ा। टीम ने तीन कैच ड्रॉप किए। छठे ओवर में रजत पाटीदार ने केएल राहुल, 7वें ओवर में मैक्सवेल ने डी कॉक और 17वें ओवर में अनुज रावत ने निकोलस पूरन का कैच ड्रॉप किया। जीवनदान मिलने पर केएल राहुल ने 20, डी कॉक ने 81 और पूरन ने 40 रन बनाए।
  • राहुल की कप्तानी 181 रन का स्कोर डिफेंड करने उतरी लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने सूझबूझ भरी कप्तानी की। उन्होंने विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस की ओपनिंग जोड़ी के आगे पावरप्ले के शुरुआती 3 ओवर लेफ्ट ऑर्म स्पिनर से डलवाए। सिद्धार्थ ने कोहली का विकेट निकाला। इस दबाव के कारण ग्लेन मैक्सवेल बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। उन्हें मयंक यादव ने आउट किया। पावरप्ले के 6 में से 4 ओवर स्पिनर्स ने डाले। यहां RCB का स्कोर 48/3 रहा। इतना ही नहीं, राहुल 13वें ओवर में मार्कस स्टोयनिस को लाए और स्टोयनिस ने अनुज का विकेट लेकर वापसी कर रही बेंगलुरु को फिर बैकफुट पर धकेल दिया।
  • महंगे रहे गेंदबाज मुकाबले में बेंगलुरु के बॉलर्स महंगे रहे। रीस टॉप्ली, मोहम्मद सिराज, कैमरन ग्रीन और मयंक डागर ने जमकर रन लुटाए। टॉप्ली ने 9.80, सिराज ने 11.80, डागर ने 11.50 और ग्रीन ने 12.50 की इकोनॉमी से रन दिए।
  • सभी बैटर्स फेल रहे रन चेज के दौरान बेंगलुरु ने लगातार विकेट गंवाए। उसका कोई भी बल्लेबाज 35+ की पारी नहीं खेल सका। महिपाल लोमरोर (33 रन) टीम के टॉप स्कोरर रहे। टॉप ऑर्डर में कोहली 22, डु प्लेसिस 19 और रजत पाटीदार 29 रन ही बना सके। शेष बैटर्स फेल रहे। ग्लेन मैक्सवेल शून्य, कैमरन ग्रीन 9, अनुज रावत 11 रन और दिनेश कार्तिक 4 रन बनाकर आउट हुए।

यहां से मैच रिपोर्ट…

फेल रहा बेंगलुरु का मिडिल ऑर्डर
182 रन का टारगेट चेज करने उतरी बेंगलुरु ने लगातार विकेट गंवाए। कप्तान फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली ने 26 बॉल पर 40 रन की ओपनिंग साझेदारी की। विराट कोहली के आउट होने के बाद टीम के विकेट गिरने लगे और टीम संभल नहीं सकी। बीच में पाटीदार-रावत और कार्तिक-लोमरोर के बीच छोटी-छोटी साझेदारियां हुई, लेकिन यह रन चेज के लिए काफी नहीं थीं।

डी कॉक-राहुल ने लखनऊ को दिलाई मजबूत शुरुआत
कप्तान केएल राहुल और डी कॉक ने पहले बैटिंग करने उतरी लखनऊ को सधी शुरुआत दिलाई। दोनों ने 53 रन की ओपनिंग साझेदारी की। फिर मार्कस स्टोयनिस और क्विंटन डी कॉक के बीच 56 रनों की साझेदारी हुई। आखिर में क्रुणाल और पूरन ने 12 बॉल पर नाबाद 33 रन जोड़े।

पॉइंट्स टेबल का हाल…

लखनऊ टॉप-4 में आई, बेंगलुरु नंबर-9 पहुंची
लखनऊ ने मौजूदा सीजन में लगातार दूसरी जीत हासिल की है। टीम ने पिछले मुकाबले में पंजाब को हराया था, LSG को अपने ओपनिंग मैच में राजस्थान के खिलाफ हार मिली थी। टीम 3 में से 2 मैच जीतकर 4 अंक हासिल कर चुकी है।

दूसरी ओर, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु सीजन में तीसरा मैच हारी है। यह बेंगलुरु की होमग्राउंड पर लगातार दूसरी हार है। टीम को चेन्नई और कोलकाता ने हराया है। बेंगलुरु को एकमात्र जीत पंजाब के खिलाफ मिली है। टीम पॉइंट टेबल के नौवें नंबर पर है। RCB को 4 में से 1 मैच में जीत मिली और 2 अंक ही मिल सके हैं।

मौजूदा सीजन में कैप की रेस…

ऑरेंज कैप: विराट कोहली सबसे आगे, पूरन टॉप-4 पर आए
बेंगलुरु की ओर से 22 रन बनाने वाले विराट कोहली ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे हैं। वे 4 मैचों में दो फिफ्टी के सहारे 203 रन बना चुके हैं। कोहली ने राजस्थान के रियान पराग (181 रन) को पीछे छोड़ा।
कोहली के अलावा, मैच में नाबाद 40 रन बनाने वाले निकोलस पूरन नंबर-4 और 81 रन की पारी खेलने वाले क्विंटन डी कॉक 5वें नंबर पर आ गए हैं।

पर्पल कैप: मयंक यादव दूसरे नंबर पर आए
RCB के खिलाफ 3 विकेट लेने वाले मयंक यादव पर्पल कैप की रेस में दूसरे नंबर पर आ गए हैं। उनके नाम 2 मैचों में 6 विकेट हैं। इस रेस में CSK के मुस्तफिजुर रहमान 7 विकेट लेकर पहले स्थान पर हैं।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

लखनऊ सुपरजायंट्स: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, देवदत्त पडिक्कल, निकोलस पूरन, मार्कस स्टोयनिस, आयुष बडोनी, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, मयंक यादव और नवीन-उल-हक।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB): फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अनुज रावत, रीस टॉप्ली, मयंक डागर, यश दयाल और मोहम्मद सिराज।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *