Mayank Yadav | IPL में जलवे बिखेर रहे मयंक यादव, 2 बार मैन ऑफ द मैच रहे युवा खिलाड़ी पूरा करना चाहते है अपना ‘ये’ सपना

Mayank Yadav wants to play for India

मयंक यादव (डिजाइन फोटो)

Loading

बेंगलुरु: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League, IPl 2024) में लगातार दो मैचों में दो बार मैन ऑफ द मैच (Man of The Match) का खिताब जीतने वाले लखनऊ सुपरजायंट्स (Lucknow Super Giants) के युवा गेंदबाज मयंक यादव (Mayank Yadav) ने कहा कि उनका सपना भारतीय टीम के लिए अधिक से अधिक मैच खेलना है। मयंक ने मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore, RCB) के खिलाफ चार ओवर में महज 14 रन देकर तीन विकेट झटके जिससे उनकी टीम इस मैच को 28 रन से जीतने में सफल रही।

मयंक ने ‘मैन ऑफ द मैच’ का पुरस्कार लेने के बाद कहा, ‘‘ दो मैचों में दो बार ‘मैन ऑफ द मैच’ का पुरस्कार लेकर अच्छा लग रहा है। मुझे हालांकि ज्यादा खुश इस बात की है कि हम दोनों मैच जीतने में सफल रहे।” ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन और रजत पाटीदार जैसे बल्लेबाजों को आउट करने वाले इस गेंदबाज ने कहा कि उनका लक्ष्य भारत के लिए ज्यादा से ज्यादा मैच खेलने का है।

इस 21 साल के गेंदबाज ने कहा, ‘‘ मेरा लक्ष्य भारत के लिए ज्यादा से ज्यादा खेलने का है। मुझे लगता है कि यह मेरे लिए सिर्फ शुरुआत है और मेरा पूरा ध्यान अपने लक्ष्य को हासिल करने पर है।” मैच में अपने पसंदीदा विकेट के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘कैमरुन ग्रीन का विकेट।”

उन्होंने कहा,‘‘तेज गेंदबाजी के लिए आपको कई चीजों की जरूरत होती है। आपको अपने खानपान, नींद, थकान से उबरने जैसी चीजों का ध्यान रखना होता है। मैं अभी अपनी डाइट (आहार) पर काफी ध्यान देता हूं और ‘आईस बाथ’ भी ले रहा हूं। इससे मुझे फायदा मिल रहा है।”

(एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *