Mayank Agarwal | दिल्ली की फ्लाइट में क्रिकेटर मयंक अग्रवाल की तबीयत बिगड़ी, ICU में एडमिट

Cricketer Mayank Agarwal health deteriorated flight to New Delhi admitted to ICU

Loading

नवभारत स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज और कर्नाटक के कप्तान मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) की नई दिल्ली जाने वाली फ्लाइट में अचानक तबियत ख़राब होने के कारन उन्हें अगरतला अस्पताल ले जाया गया है।  खबरों मे बताया गया है कि मयंक को किसी तरह का खतरा नहीं है और फिलहाल उनकी स्थिति बेहतर है।

कर्नाटक राज्य क्रिकेट एसोसिएशन के सूत्रों ने पीटीआई को बताया कि भारतीय टीम से बाहर चल रहे सलामी बल्लेबाज और कर्नाटक के कप्तान मयंक अग्रवाल नई दिल्ली जाने वाली फ्लाइट में बीमार पड़ने के बाद अगरतला अस्पताल पहुंचे। उनके स्वास्थ्य मुद्दे के विवरण और प्रकृति की पुष्टि नहीं की गई है। 

हाल ही मे मयंक अग्रवाल ने त्रिपुरा के खिलाफ 26 से 29 जनवरी के बीच अगरतला में मैच खेला था, जिसमें उन्होंने 51 और 17 रनों की पारी खेली थी। यह मैच कर्नाटक ने 29 रनों से जीता था। इस मैच के बाद मयंक को वापस लौटना था।

2 फरवरी को अगला मुकबला 

कर्नाटक टीम का रणजी ट्रॉफी में अगला मुकाबला 2 फरवरी को खेला जाना है। यह मैच रेलवे के खिलाफ सूरत में होना है। ऐसे में मयंक अग्रवाल की तबीयत खराब होने से वे अगला मुकाबला खेल पाएंगे या नहीं? यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *