Maximum Health Insurance Is Available In This State Person Can Get Benefits Up To This Amount

आज के समय में रोजमर्रा की जिंदगी में लोग काफी मेहनत कर रहे हैं. ऐसे में पैसों का संयोजन करना भी काफी मुश्किल होता जा रहा है. इसीलिए सेहत का ध्यान रखने के लिए लोग हेल्थ बीमा लेते हैं जिसमें वह हर महीने या सालाना कुछ रकम डालते हैं ताकि जरूरत पड़ने पर उन्हें इलाज में आने वाले खर्च की चिंता ना करनी पड़े. लेकिन भारत में एक ऐसा राज्य है जहां हेल्थ बीमा का जिम्मा सरकार के ऊपर है. केंद्र सरकार की आयुष्मान योजना सभी वर्गों के लोगों के लिए नहीं है लेकिन इस राज्य में चल रहा है यह बीमा राज्य के सभी लोगों के लिए है. जिससे सभी अपना इलाज करवा सकते हैं. आईए जानते हैं पूरी खबर. 

सरकार देती है 5 लाख तक का बीमा

भारत में स्वास्थ्य जहां अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग स्कीम में चलाई जा रही हैं. तो वहीं स्वास्थ्य को लेकर केंद्र सरकार भी एक बड़ी स्कीम यानी आयुष्मान भारत योजना चल रहा है. लेकिन उसका लाभ सभी लोग नहीं ले पाते हैं. क्योंकि उसकी पात्रता के कुछ नियम तय किए गए है. जो सभी पूरेे नहीं कर पाते है. लेकिन राजस्थान में मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के तहत राज्य के सभी नागरिकों को 5 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा दिया जाता है. इस योजना की शुरुआत 1 में 2021 को राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने की थी. 

850 सालाना देकर ले सकते हैं लाभ

इस योजना का लाभ लेने के लिए राज्य के नागरिक को सालाना 850 रुपये देने होते हैं. इस योजना का लाभ लेने के लिए गरीब रेखा के नीचे रहने वाले लोग ले सकते हैं. इसके साथ ही उनको राजस्थान का स्थाई निवासी भी होना जरूरी है. राजस्थान सरकार ने गरीबों और जरूरतमंदों को देखते हुए इस योजना को चालू किया था. लेकिन इस योजना का लाभ आम नागरिक भी ले सकते हैं. इस योजना के तहत कई इलाज कवर किए जाते हैं साथ ही कई मेडिकल टेस्ट भी मुफ्त में किए जाते हैं. बता दें कि साल 2022 में राजस्थान की 88 परसेंट जनता के पास हेल्थ इंश्योरेंस था जो कि अपने आप में एक रिकॉर्ड था. 

यह भी पढ़ें: क्या किसी मुख्यमंत्री को गिरफ्तार किया जा सकता है, क्या कहता है नियम? जानें सब कुछ यहां

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *