Matt Renshaw joins Australia team in place of Warner | वॉर्नर की जगह मैट रेन्शॉ ऑस्ट्रेलिया टीम में शामिल: स्टीव स्मिथ वनडे में कप्तानी करेंगे; वेस्टइंडीज से टेस्ट सीरीज 17 जनवरी से

स्पोर्ट्स डेस्क7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
मैट रेन्शॉ ने ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम में डेविड वॉर्नर की जगह ली। - Dainik Bhaskar

मैट रेन्शॉ ने ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम में डेविड वॉर्नर की जगह ली।

ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टेस्ट सीरीज के लिए स्क्वॉड घोषित कर दिया है। वनडे-टेस्ट से रिटायरमेंट ले चुके डेविड वॉर्नर की जगह टेस्ट टीम में मैट रेन्शॉ को मौका मिला है। वहीं स्टीव स्मिथ वनडे सीरीज में टीम की कप्तानी करेंगे।

रेगुलर कप्तान पैट कमिंस वनडे सीरीज नहीं खेलेंगे। उन्हें सीरीज से आराम दिया गया है। टीम 17 दिसंबर से वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू मैदान पर 2 टेस्ट की सीरीज का पहला मुकाबला खेलेगी।

कमिंस टेस्ट सीरीज खेलेंगे
ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट 17 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा। पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने 13 प्लेयर्स का स्क्वॉड चुना है। टीम की कप्तानी पैट कमिंस ही करेंगे। पाकिस्तान के खिलाफ पिछले सप्ताह तीसरा टेस्ट खेलने वाले स्क्वॉड में एक डेविड वॉर्नर ही नहीं रहेंगे। उनकी जगह मैट रेन्शॉ को मौका मिला है। वहीं स्कॉट बोलैंड की भी वापसी हुई है।

वॉर्नर के रिप्लेसमेंट के रूप मार्कस हैरिस और कैमरन बैनक्रॉफ्ट का नाम भी शामिल था। लेकिन रेन्शॉ को दोनों के ऊपर प्राथमिकता मिली। हालांकि ये अब तक साफ नहीं हो सका है कि उस्मान ख्वाजा के साथ ओपनिंग कौन करेगा। इस रेस में रेन्शॉ के साथ स्टीव स्मिथ, कैमरन ग्रीन और मिचेल मार्श भी शामिल हैं।

ग्रीन प्लेइंग-11 में शामिल होंगे
ऑस्ट्रेलिया के चीफ सिलेक्टर जॉर्ज बैली ने कहा, ‘कैमरन ग्रीन पहले टेस्ट की प्लेइंग-11 में शामिल रहेंगे। उनके साथ मैट रेन्शॉ और स्कॉट बोलैंड को भी टीम में जगह मिली है। टीम में देश के 6 बेस्ट बैटर्स को चुना गया है इसलिए वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में टीम को कोई परेशानी नहीं होगी।’

ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 25 जनवरी से ब्रिसबेन में खेला जाएगा। फिर 2, 4 और 6 फरवरी को दोनों के बीच 3 वनडे भी खेले जाएंगे।

वनडे सीरीज नहीं खेलेंगे स्टार्क, कमिंस और हेजलवुड
वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए कप्तान पैट कमिंस को आराम दिया गया है। उनके साथ ही मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और मिचेल मार्श भी वनडे सीरीज नहीं खेलेंगे। इस दौरान स्टीव स्मिथ टीम की कप्तानी करेंगे।

तेज गेंदबाज लांस मौरिस, जाय रिचर्डसन, आरोन हार्डी, मैट शॉर्ट और नाथन एलिस को टीम में मौका मिला है। वहीं मार्कस स्टोइनिस को ड्रॉप कर दिया गया है।

ऑस्ट्रेलिया के स्क्वॉड

  • पहले टेस्ट के लिए: पैट कमिंस (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, मैट रेन्शॉ, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी, नाथन लायन, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, स्कॉट बोलैंड और कैमरन ग्रीन।
  • वनडे टीम: स्टीव स्मिथ (कप्तान), शॉन एबट, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, आरोन हार्डी, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, लांस मौरिस, जाय रिचर्डसन, मैट शॉर्ट और एडम जम्पा।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *