मुंबई: 2004 में रिलीज हुई कॉमेडी फिल्म ‘मस्ती’ की डबल मीनिंग कॉमेडी ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। अब इस फिल्म की चौथी किस्त को लेकर नै अपडेट सामने आई है, जिसके मुताबिक ‘मस्ती 4’ में विवेक ओबेरॉय, रितेश देशमुख और आफताब शिवदासानी एक बार फिर कॉमेडी का तड़का लगाते हुए स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे।
बता दें कि मस्ती सीरीज की अब तक तीन फिल्में ‘मस्ती’, ‘ग्रैंड मस्ती’ और ‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती’ आ चुकी है। ‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती’ को छोड़कर बाकी दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर काफी सफल रही थी। इसकी अगली फ्रेंचाइजी के निर्माण की खबर लंबे अरसे से हवा में थी, लेकिन अब ये कंफर्म हो गया है कि निर्देशक मिलाप जावेरी इसकी चौथी किस्त के लिए कमर कस चुके हैं।
यह भी पढ़ें
रिपोर्ट्स के मुताबिक, निर्माताओं ने आगामी चौथी किस्त के लिए मुख्य अभिनेताओं रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय और आफताब शिवदासानी को बनाए रखने का फैसला किया है। फिल्म की लीड अभिनेत्रियों का चुनाव अभी भी बाकी है। 20 अप्रैल को मस्ती के बीस साल पूरे हो जाएंगे और इसी दिन इस फिल्म का ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दिया जाएगा।