
Massive Fire in Kanpur
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कानपुर में चमनगंज थानाक्षेत्र के हुमायूंबाग इलाके में रूपम चौराहे के पास स्थित एक पांच मंजिला रिहायशी बिल्डिंग के बेसमेंट में सोमवार रात करीब आठ बजे आग लग गई। बेसमेंट में बने चप्पल कारखाने और कारों में आग लगने के बाद 20 परिवार बिल्डिंग में फंस गए।
धुआं सीढि़यों व डक्ट के सहारे ऊपर की ओर उठा तो पहली और दूसरी मंजिल पर रहने वालों की सांस अटक गई। फ्लैटों में मौजूद महिलाओं व बच्चों ने जान बचाने के लिए खिड़की से चिल्लाना शुरू कर दिया। कुछ लोगों ने दमकल व पुलिस को सूचना दी।