Mass shooting In Prague: चेक रिपब्लिक की राजधानी प्राग की एक यूनिवर्सिटी में हुई गोलीबारी में 15 से अधिक लोगों के मारे जाने और करीब 20 के घायल होने की खबर है. चेक पुलिस का कहना है कि गोली चलाने वाले व्यक्ति को मार गिराया गया है. हालांकि पुलिस ने अभी हमलावर की पहचान के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. मरने वालों की संख्या में मारा गया शूटर भी शामिल है.
चेक पुलिस ने बताया, “हमला करने वाले शूटर को पुलिस ने मार गिराया है. पूरी इमारत को फिलहाल खाली कराया जा रहा है. हमले में कई लोग मारे गए हैं, जबकि और दर्जनों घायल हुए हैं. इमारत को खाली करा के पूरे बिल्डिंग की जांच चल रही है.”