ऐप पर पढ़ें
भारत में सबसे अधिक कार की बिक्री करने वाली कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। दरअसल, मारुति सुजुकी ने कमर्शियल सेगमेंट के लिए डिजाइन की गई टूर रेंज व्हीकल की बिक्री में 5 लाख यूनिट का आंकड़ा पार कर लिया है। बता दें कि यह आंकड़ा भारतीय मार्केट में बिक्री का है। हालांकि, मारुति की टूर रेंज में शामिल कारों को लोग कमर्शियल पर्पस के अलावा पर्सनल यूज भी करते हैं। मारुति सुजुकी की टूर रेंज व्हीकल में बेस्ट सेलिंग वैगनआर, डिजायर, ऑल्टो k10 और 7–सीटर अर्टिगा जैसी कारें शामिल हैं। आइए जानते हैं इस सेगमेंट की बिक्री के बारे में विस्तार से।
ये है टूर सेगमेंट की बिक्री बढ़ने की बड़ी वजह
मारुति सुजुकी टूर रेंज में शामिल व्हीकल की लगातार बढ़ती बिक्री के सबसे बड़े कारण में एक ग्राहकों के लिए डाउनटाइम को कम करने का कमिटमेंट है। इस सेगमेंट की कारों ने कमिटमेंट को पूरा भी किया है और अपने ग्राहकों के लिए निर्माण संचालन सुनिश्चित किया है। इसके अलावा, टूर रेंज व्हीकल सभी सरकारी नियमों का पालन करने के लिए जरूरी फीचर्स से भी लैस है। वहीं, इस सेगमेंट की गाड़ियों में सीएनजी पावरट्रेन का ऑप्शन भी इसकी बिक्री को बढ़ाने में योगदान देता है। इस वजह से ग्राहकों को ईंधन का खर्चा कम आता है।
इन गाड़ियों पर कम आता है परिचालन लागत
बता दें कि टूर सेगमेंट की गाड़ियों में सीएनजी पावरट्रेन होने से ग्राहकों को परिचालन लागत भी कम आता है। इस वजह से उनकी आय बढ़ाने में भी मदद होती है। दूसरी ओर कंपनियां इस सेगमेंट के व्हीकल पर लोन और डाउन पेमेंट को भी आसान रखने की कोशिश करती हैं। अगर बात मारुति सुजुकी की करें तो कंपनी ने स्मार्ट फाइनेंस प्रोग्राम के जरिए टूर रेंज के व्हीकल को लोगों के लिए बहुत ही सुलभ बना दिया है। यह बहुत बड़ा कारण है जिससे मारुति सुजुकी ने टूर सेगमेंट के विकल की बिक्री में 5 लाख यूनिट का आंकड़ा पार कर लिया।