Maruti Suzuki Swift prices hike up to Rs 5000 check new price details here, ऑटो न्यूज

ऐप पर पढ़ें

मारुति सुजुकी (Maruti Swift) ने अपने पूरे पोर्टफोलियो की एक्स-शोरूम कीमतें बढ़ा दी हैं, जिसमें उसकी लोकप्रिय हैचबैक स्विफ्ट भी शामिल है। यह कीमत बढ़ोतरी 16 जनवरी 2024 से लागू हो चुकी है। मारुति स्विफ्ट के लिए कीमतों में चुनिंदा वैरिएंट पर 5,000 रुपये तक की वृद्धि हुई है। हालांकि, इसकी नई शुरुआती एक्स-शोरूम कीमतें अभी भी 5.99 लाख रुपये से शुरू होती हैं। इस कार को पेट्रोल और सीएनजी दोनों ऑप्शन में पेश किया गया है। आइए एक नजर नीचे दी गई मारुति सुजुकी स्विफ्ट की अपडेटेड एक्स-शोरूम कीमतों पर डालते हैं।

हीरो ने पेश किया अनोखा डुअल फ्रंट व्हील वाला गजब का इलेक्ट्रिक स्कूटर, रेंज 110km और तीन राइडिंग मोड भी मिलेंगे















वैरिएंट एक्स-शोरूम कीमत
LXi Rs. 5,99,450
VXi Rs. 7,00,000
VXi AMT Rs. 7,50,000
ZXi Rs. 7,68,000
VXi CNG Rs. 7,90,000
ZXi AMT Rs. 8,18,000
ZXi Plus Rs. 8,39,000
ZXi Plus dual-tone Rs. 8,53,000
ZXi CNG Rs. 8,58,000
ZXi Plus AMT Rs. 8,89,000
ZXi Plus AMT dual-tone Rs. 9,03,000

किस वैरिएंट में कितनी बढ़ोतरी?

मारुति सुजुकी स्विफ्ट के इंजन पावरट्रेन की बात करें तो वर्तमान में मारुति सुजुकी स्विफ्ट को चार वैरिएंट LXi, VXi, ZXi और ZXi प्लस में पेश किया जाता है। यह पेट्रोल और CNG पावरट्रेन विकल्पों में उपलब्ध है। इसके प्राइस हाइक की बात करें तो इसके VXi, ZXi, VXi CNG, ZXi Plus, ZXi Plus डुअल-टोन और ZXi CNG वैरिएंट की कीमत में एक समान 5,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। वहीं, अन्य सभी वैरिएंट की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

मारुति स्विफ्ट का इंजन पावरट्रेन

इसके इंजन पावरट्रेन की बात करें तो स्विफ्ट 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन से लैस है, जो 89bhp की पावर और 113Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। वहीं, इसका इंजन सीएनजी मोड में 76bhp की पावर और 98Nm का टॉर्क जेनरेट करती है। ट्रांसमिशन ऑप्शन की बात करें तो यह 5-स्पीड मैनुअल और एक AMT यूनिट द्वारा कंट्रोल की जाती है।

इस हाइब्रिड SUV ने बदला अपना गियर, बिक्री में आई 384% की तगड़ी उछाल; ताबड़तोड़ 1 लाख से ज्यादा लोगों ने खरीदा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *