maruti suzuki swift new generation will be launched soon know what will be the major changes, ऑटो न्यूज

ऐप पर पढ़ें

भारत में सबसे अधिक कर की बिक्री करने वाली कंपनी मारुति सुजुकी अपनी बेस्ट सेलिंग स्विफ्ट के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बता दें की न्यू जेनरेशन मारुति स्विफ्ट अप्रैल 2024 तक बिक्री के लिए ओपन हो सकती है। भारत में न्यू जनरेशन स्विफ्ट को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। हालांकि, टेस्टिंग का प्रोटोटाइप काफी हद तक छिपा हुआ रहता है लेकिन इससे अपकमिंग स्विफ्ट के स्पोर्टी स्टाइल का संकेत मिलता है। इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में भी बड़े बदलाव हो सकते हैं। आइए जानते हैं अपकमिंग मारुति स्विफ्ट के बारे में विस्तार से।

कुछ ऐसा हो सकता है कार का एक्सटीरियर 

अगर कर के एक्सटीरियर की बात करें तो न्यू जेनरेशन स्विफ्ट के पिछले हिस्से में एलईडी टेललैंप का एक नया सेट और साइड प्रोफाइल में मल्टी स्पोक एलॉय व्हील मिलता है। इसके अलावा, हाल में ही लिए गए कई स्पाइ शॉट्स से अपकमिंग कार की स्टाइलिंग का भी पता चलता है। अपकमिंग मारुति न्यू जेनरेशन स्विफ्ट में नई एलइडी हेडलैंप, एक बड़ा फ्रंट ग्रील, नए डिजाइन वाले बंपर के साथ एलईडी टेललैंप का एक नया सेट और कुछ बड़े अपडेट की उम्मीद की जा रही है। दूसरी ओर अपकमिंग न्यू जेनरेशन मारुति स्विफ्ट के इंटीरियर में भी बड़े बदलाव की उम्मीद की जा रही है।

हर महीने होगा 20000 यूनिट कार का प्रोडक्शन

बता दें कि कोडनेम YED  वाली न्यू जेनरेशन स्विफ्ट का निर्माण मौजूदा मॉडल की तरह ही ब्रांड की हंसलपुर गुजरात प्लांट में किया जाएगा। जबकि कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी हर महीने लगभग 20000 यूनिट कार के प्रोडक्शन का लक्ष्य रख रही है। अपकमिंग न्यू जेनरेशन मारुति स्विफ्ट Z12E 1.2 लीटर 3–सिलेंडर पेट्रोल इंजन से लैस होगी। वहीं, अपकमिंग कार में बेहतर फ्यूल एफिशिएंसी के लिए माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी मिल सकती है। बता दें कि मारुति सुजुकी स्विफ्ट भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। 

(प्रतीकात्मक फोटो- Maruti Suzuki Swift)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *