Maruti Suzuki S Presso sold only 60 unit in December 2023 check its details here, ऑटो न्यूज

भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी की डिमांड लगातार बढ़ती ही जा रही है। मारुति सुजुकी देश में कार बिक्री के मामले में नंबर-1 है।दिसंबर 2023 में मारुति सुजुकी कारों की कुल बिक्री का आंकड़ा 73,090 यूनिट था। मारुति सुजुकी की कई कारें टॉप-10 बिक्री लिस्ट में भी शामिल थी। लेकिन, मारुति सुजुकी S-प्रेसो की बिक्री दिसंबर 2023 में 60 बिक्री हुई, जिसके परिणामस्वरूप इसकी बिक्री में 96.81 प्रतिशत MoM की गिरावट आई है। पिछले महीने यह मारुति की बिक्री में सबसे फ्लॉप कार रही, जिसकी बिक्री 100 यूनिट तक भी नहीं पहुंच पाई। आइए इसकी पिछले 6 महीने की बिक्री रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं।

टाटा की सेफ्टी और CNG वाला माइलेज, इन दो कारों पर आया बंपर डिस्काउंट; अभी खरीदने वाले सालों-साल मुस्कुराएंगे










महीना बिक्री संख्या
जुलाई 2023 2,491
अगस्त 2023 2,606
सितंबर 2023 2,560
अक्टूबर 2023 3,368
नवंबर 2023 1,883
दिसंबर 2023 60

पिछले 6 महीने की बिक्री रिपोर्ट

जैसा कि ऊपर बिक्री चार्ट में देखा जा सकता है कि पिछले 6 महीने में मारुति सुजुकी S-प्रेसो की सबसे कम बिक्री दिसंबर में हुई है। वहीं, दिसंबर के पहले महीनों में मारुति S-प्रेसो की बिक्री हजारों की संख्या में है। पिछले 6 महीने में अक्टूबर 2023 में इस मॉडल ने कंपनी की बिक्री में सबसे ज्यादा 3,368 यूनिट का योगदान दिया था।

मारुति S-प्रेसो की कीमत 

मारुति S-प्रेसो के कीमत की बात करें तो बेस वैरिएंट के लिए इसकी कीमत 4.26 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है और टॉप वैरिएंट के लिए 6.12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है।

इंजन स्पेसिफिकेशन

इस कार में 1.0-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है। यह इंजन 68PS की पावर और 89NM का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड भी है, जबकि 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स का ऑप्शन भी है। इस इंजन के साथ सीएनजी किट का ऑप्शन भी मिलता है। सीएनजी मोड में यह इंजन 56.69PS की पावर और 82.1NM का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स ऑप्शन मिलता है।

मारुति एस प्रेसो का माइलेज 

मारुति एस प्रेसो के माइलेज की बात करें तो इसके पेट्रोल MT वैरिएंट का माइलेज 24kmpl, पेट्रोल MT का माइलेज 24.76kmpl और सीएनजी वैरिएंट का माइलेज 32.73kmpkg है।

फीचर्स क्या हैं? 

मारुति एस प्रेसो के फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको एप्पल कारप्ले और एंड्राएड ऑटो कनेक्टिविटी वाला 7-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फ्रंट पावर विंडो और की-लेस एंट्री स्टेबिलिटी प्रोग्राम, हिल होल्ड असिस्ट, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ओआरवीएम और केबिन में एयर फिल्टर जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं। 

झटका! महंगी हुई ‘ग्रीन कार ऑफ द ईयर’ का खिताब जीतने वाली ये हुंडई कार, दुनिया भर के एडवांस फीचर से लोडेड; जानें नई कीमत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *