ऐप पर पढ़ें
हाल ही में इंटरनेट पर सामने आई एक रिपोर्ट के मुताबिक मारुति सुजुकी भारतीय बाजार के लिए एक बिल्कुल नई कॉम्पैक्ट एमपीवी पर काम कर रही है। पिछले कुछ सालों में देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी ने अपने यूटिलिटी व्हीकल पोर्टफोलियो का विस्तार किया है। यही वजह है कि मारुति पिछले कई सालों से भारत में सबसे अधिक कार बेचने वाली कंपनी बन गई है। अगले दो साल में इंडो-जापानी ब्रांड अपने पोर्टफोलियो में कई यूटिलिटी व्हीकल जोड़ेगा, जबकि नई जेन की स्विफ्ट और डिजायर इस कैलेंडर इयर में लॉन्च होंगी। इसके बाद 2024 के अंत में पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी eVX भी आएगी। इसके साथ ही 7-सीटर वाली मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा भी आएगी, जिसका कोडनेम कंपनी ने Y17 रखा है, जो 2025 में आएगी।
यह भी पढ़ें- खुशखबरी! स्टॉक खत्म करने को इस कंपनी ने सस्ती की अपनी ये 3 धांसू बाइक, ₹40,000 तक की हुई कटौती
कंपनी YDB कोडनेम वाली एक कॉम्पैक्ट MPV डेवलप कर रही है। यह जापान में बेची जाने वाली सुजुकी स्पेसिया पर बेस्ड होगी। हालांकि, JDM-स्पेक MPV की तुलना में इसका डिजाइन काफी अलग होगा। टैक्स छूट के लिए यह 4-मीटर से नीचे के सेगमेंट से नीचे रहेगी। संभवतः इसे भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली एमपीवी, अर्टिगा से नीचे रखा जाएगा।
7-सीटर एमपीवी
मारुति अर्टिगा को रेगुलर एरिना डीलरशिप के माध्यम से बेचा जाता है। YDB को नेक्सा प्रीमियम आउटलेट्स पर पेश किया जा सकता है, जहां XL6 भी बेची जाती है। 7-सीटर एमपीवी में स्पेसिया की तुलना में अधिक बड़ा इंटीरियर होगा। यह रेनो ट्राइबर के साथ प्रतिस्पर्धा कर सकती है।
3-सिलेंडर माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन
इसमें 1.2L Z सीरीज का 3-सिलेंडर माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन का उपयोग किया जा सकता है, जो अपकमिंग स्विफ्ट में शुरू होगा। इसे मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ जोड़ा जाएगा। फीचर लिस्ट में चौथी जेन की स्विफ्ट और अपकमिंग माइक्रो एसयूवी के साथ बहुत कुछ समानता हो सकती है।
13 स्पीकर और कई सेफ्टी फीचर्स से लोड होकर आई ये लग्जरी कार, देखने के बाद नहीं हटेगी आपकी नजर!