Maruti Suzuki Manesar Plant Capacity Update; 9 Lakh Cars Per Year | मारुति ने मानेसर प्लांट की प्रोडक्शन कैपिसिटी बढ़ाई: अब वहां हर साल 9 लाख व्हीकल्स तैयार करेगी कंपनी, पहले 8 लाख होते थे

नई दिल्ली1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
कंपनी ने बताया कि यह नई व्हीकल असेंबली लाइन में तैयार की गई पहली अर्टिगा है। मारुति सुजुकी ने एक्सचेंज फाइलिंग में इस तस्वीर को शेयर किया है। - Dainik Bhaskar

कंपनी ने बताया कि यह नई व्हीकल असेंबली लाइन में तैयार की गई पहली अर्टिगा है। मारुति सुजुकी ने एक्सचेंज फाइलिंग में इस तस्वीर को शेयर किया है।

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने आज अपनी मानेसर प्लांट में एक और व्हीकल असेंबली लाइन शुरू की है। इस असेंबली लाइन को मानेसर में 3 मैन्युफैक्चरिंग प्लांट के मौजूदा प्लांट-ए में जोड़ा गया है।

कंपनी ने बताया कि न्यू व्हीकल असेंबली लाइन में हर साल 1 लाख यूनिट तैयार करने की कैपेसिटी है। इसके बाद मारुति सुजुकी के मानेसर प्लांट की टोटल मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी बढ़कर हर साल 9 लाख व्हीकल्स की हो गई है। कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में ई व्हीकल असेंबली लाइन में तैयार की गई पहली अर्टिगा की तस्वीर भी शेयर की है।

मारुति सुजुकी अगले 7-8 सालों में हर साल 4 मिलियन व्हीकल तैयार करना चाहती है
मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO हिसाशी टेकुची ने कहा, ‘मारुति सुजुकी भारत सरकार के ‘मेक इन इंडिया’ के विजन के लिए कमिटेड है। हमारा लक्ष्य अगले 7-8 सालों में अपनी कैपेसिटी को लगभग दोगुना कर 4 मिलियन व्हीकल प्रति वर्ष करना है।

प्रति वर्ष एक लाख व्हीकल्स की यह कैपेसिटी बढ़ाना इस लक्ष्य की दिशा में एक कदम है। इससे हमें अपने कस्टमर्स को तेजी से सर्विस देने में मदद मिलेगी और हर साल 23.5 लाख यूनिट तक मैन्युफैक्चरिंग करने की हमारी कैपेसिटी बढ़ेगी।’

FY24 में मारुति ने सबसे ज्यादा 16 लाख कारें बेचीं
फाइनेंशियल ईयर 2024 में मारुति सुजुकी ने सबसे ज्यादा 16 लाख 5 हजार 264 गाड़ियां बेचीं हैं। पिछले फाइनेंशियल ईयर 2023 में कंपनी ने 14 लाख 90 हजार 202 गाड़ियां बेची थी। वहीं, मार्च महीने में मारुति सुजुकी ने 1 लाख 26 हजार 774 कारें बेची हैं।

जबकि, पिछले साल इसी महीने ने कंपनी ने 1 लाख 39 हजार 066 गाड़ियां बेची है। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल एसोसिएशन यानी FADA ने बीते दिन अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी है।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *