maruti suzuki kia and lexus are preparing to launch three new mpv, ऑटो न्यूज

ऐप पर पढ़ें

अगर आप अपनी बड़ी फैमिली के नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। अगले कुछ सालों में कई कंपनियां अपनी नई मल्टी पर्पस व्हीकल (MPV) लॉन्च करने जा रही है। इसमें भारत में सबसे अधिक कार की बिक्री करने वाली कंपनी मारुति सुजुकी भी शामिल है। इसके अलावा, इस लिस्ट में भारतीय ग्राहकों के बीच पॉपुलर किआ और लेक्सस जैसे ब्रांड भी शामिल हैं। इनमें से कुछ कारों की पुष्टि तो खुद कंपनी ने की है। आइए जानते हैं इन मोस्ट-अवेटेड अपकमिंग MPV के बारे में विस्तार से।

New-Gen Kia Carnival

न्यू-जेन किआ कार्निवल जल्द भारत में एंट्री करने वाला है। इसे कई बार यहां टेस्टिंग के दौरान भी देखा गया है। बता दें कि अपकमिंग न्यू-जेन किआ कार्निवल के इंटीरियर और एक्सटीरियर में बडे़ बदलाव होंगे। हालांकि, अपकमिंग कार में 200bhp की अधिकतम पावर और 440Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने वाला 2.2L 4-सिलेंडर डीजल इंजन बरकरार रखा जा सकता है। इसके अलावा, कार के इंजन को 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा।

Lexus LM

भारत में Lexus LM के लिए बुकिंग खुल गई है। बता दें कि अब ग्राहकों को बस इसकी कीमत के ऐलान होने का इंतजार है। अपकमिंग मॉडल ग्राहकों के लिए दो वेरिएंट में उपलब्ध होगा जिसमें LM 350h 4-सीटर अल्ट्रा लक्जरी और LM 350h 7-सीटर वीआईपी शामिल है। लेक्सस LM की अनुमानित कीमत 1 करोड़ रुपये से अधिक होगी।

Maruti Suzuki Compact MPV

कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत में सबसे अधिक कार बिक्री करने वाली कंपनी मारुति सुजुकी कोडनेम YDB के साथ एक कॉम्पैक्ट MPV विकसित करने की प्रक्रिया में है। मार्केट में इस कार का मुकाबला रेनॉल्ट ट्राइबर के साथ होना है। अपकमिंग कार 1.2L Z सीरीज माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन से लैस हो सकती है। हालांकि, कंपनी ने अब तक इस पर कोई ऑफिशियल बयान नहीं दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *