maruti suzuki is going to bring 7-seater mpv cheaper than ertiga, ऑटो न्यूज

ऐप पर पढ़ें

भारत में सबसे अधिक कार की बिक्री करने वाली कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) हमेशा अपने पोर्टफोलियो में विस्तार करते रहती है। यही वजह है कि मारुति सुजुकी देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी बन गई है। अब कंपनी आने वाले सालों में एक नई 7–सीटर कॉम्पैक्ट MPV लॉन्च करने जा रही है। यानी की अपकमिंग 7–सीटर सब–4 मीटर सेगमेंट की MPV होगी। न्यूज वेबसाइट gaadiwaadi में छपी एक खबर के अनुसार, अपकमिंग 7–सीटर का कोडनेम YDB होगा। मारुति की आने वाली नई 7–सीटर जापान में बेची जाने वाली सुजुकी स्पेसिया पर बेस्ड होगी। हालांकि, इसका डिजाइन काफी अलग होगा। बता दें कि अपकमिंग एमपीवी मारुति अर्टिगा से सस्ती हो सकती है। आइए जानते हैं अपकमिंग 7–सीटर में क्या हो सकता है खास।

35 kmpl से अधिक का मिल सकता है माइलेज

कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि मारुति सुजुकी अपकमिंग MPV को भारत में सबसे अधिक बिकने वाली 7–सीटर मारुति अर्टिगा के नीचे रखेगी। अपकमिंग MPV की कीमत मारुति अर्टिगा से कम होगी। दूसरी ओर कंपनी इसे अपनी नेक्सा डीलरशिप के जरिए बेचेगी। जबकि मारुति अर्टिगा को रेगुलर एरिना डीलरशिप के माध्यम से भेजा जाता है। कंपनी अपकमिंग 7–सीटर एमपीवी को हाइब्रिड वर्जन में लॉन्च कर सकती है। अगर ऐसा होता है तो ग्राहकों को अपकमिंग एमपीवी में 35 किलोमीटर से अधिक का माइलेज मिलेगा। कार में Z–सीरीज का 1.2 लीटर हाइब्रिड पेट्रोल इंजन का उपयोग किया जा सकता है।

पहली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की तैयारी में कंपनी 

अपकमिंग 7–सीटर के लॉन्च से पहले मारुति सुजुकी साल 2024 में न्यू जेनरेशन स्विफ्ट को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसके बाद कंपनी की योजना मारुति डिजायर के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च करने की है। दूसरी ओर कंपनी भारत में पॉपुलर ग्रैंड विटारा के 7–सीटर वर्जन को भी मार्केट में लॉन्च कर सकती है। कहा जा रहा है कि इस कार को कंपनी साल 2025 में लॉन्च कर सकती है। इसके अलावा, कंपनी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कर eVX को भी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *