Maruti Suzuki Invicto Waiting Period February 2024, ऑटो न्यूज

ऐप पर पढ़ें

मारुति सुजुकी के पोर्टफोलियो में सबसे महंगी और लग्जरी कार इनविक्टो है। इसे टोयोटा इनोवा के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। हालांकि, अब तक इनविक्टो सेल्स के मामले में रफ्तार नहीं पकड़ पाई है। यही वजह है कि इसके वेटिंग पीरियड में काफी कमी आई है। इस गाड़ी पर पिछले साल दिसंबर में वेटिंग पीरियज 11 महीने तक पहुंच गया था। हालांकि, अब ये घटकर 3 से 4 महीने का ही रह गया है। इनविक्टो के अल्फा प्लस हाइब्रिड वैरिएंट पर सबसे ज्यादा 4 महीने की वेटिंग है। यानी इस कार की डिलीवरी आपको आसानी से मिल जाएगी। बता दें कि इनविक्टो का मुकाबला इनोवा से होता है। इस पर 12 से 13 महीने का वेटिंग है।

1 जनवरी, 2024 से इनविक्टो की कीमतों में इजाफा हो चुका है। कंपनी ने इसमें 59,500 रुपए तक का इजाफा किया है। इनविक्टो AMT को 6 वैरिएंट में खरीद सकते हैं। इस कार को खरीदने के लिए अब आपको 39,000 रुपए तक ज्यादा खर्च करने होंगे। पहले इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 24.82 लाख रुपए थी। ये अब बढ़कर 25.21 लाख रुपए हो गई है। इसके टॉप वैरिएंट की कीमत 29.02 लाख रुपए है।

मारुति अर्टिगा हाइब्रिड की माइलेज डिटेल आ गई सामने, 1 लीटर में इतने KM दौड़ेगी; लेने से पहले जरूर जान लें

मारुति इनविक्टो के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

मारुति सुजुकी इनविक्टो में वन-टच पावर टेलगेट मिलेगा। यानी सिंगल टच से टेलगेट ओपन हो जाएगा। इसमें कंपनी का नेक्स्ट-जेन सुजुकी कनेक्ट के साथ छह एयरबैग की सेफ्टी मिलेगी। इंटेलिजेंट इलेक्ट्रिक हाइब्रिड सिस्टम के साथ 2.0-लीटर इंजन मिलेगा। ऐसे में इस कार का माइलेज भी बेहद शानदार रहेगा। सेकेंड रो में पैनोरमिक सनरूफ और कैप्टन सीटें मिलेंगी। जिससे पैसेंजर के लिए कार में सफर पूरी तरह आरामदायक रहेगा।

सभी के लिए बंद होगा FASTag! सरकार अब इस तरह सीधे आपके अकाउंट से काटेगी टोल टैक्स; जानिए डिटेल

मारुति इनविक्टो की लंबाई 4,755mm, चौड़ाई 1,850mm और ऊंचाई 1,795mm है। इसमें आठ तरह से एडजस्टेबल पावर वेंटिलेटेड सीट्स मिलती हैं। आगे की सीटें, सेकेंड रो में कैप्टन सीटें, साइड फोल्डेबल टेबल, थर्ड रो तक आसान पहुंच के लिए वन-टच वॉक-इन स्लाइड, मल्टी-जोन टेंपरेचर सेटिंग्स और पैनोरमिक स्लाइडिंग सनरूफ भी मिलता है। इनविक्टो को 7 और 8 सीटर ऑप्शन में उतारा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *