Maruti Suzuki India | दिसंबर में मारुति सुजुकी का प्रोडक्शन घटा, 2.96 प्रतिशत से 1.21 लाख इकाई पर पहुंचा

maruti_suzuki_

File Photo

Loading

नई दिल्ली: देश की अग्रणी वाहन विनिर्माता मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) ने मंगलवार को कहा कि दिसंबर के महीने में उसका कुल वाहन उत्पादन (Production) सालाना आधार पर 2.96 प्रतिशत घटकर 1,21,028 इकाई रहा है। मारुति सुजुकी ने शेयर बाजारों को यह जानकारी दी। एक साल पहले समान महीने में कंपनी का उत्पादन 1,24,722 इकाई रहा था।   

मारुति ने दिसंबर में कुल 1,19,518 इकाई का यात्री वाहनों का उत्पादन किया जो एक साल पहले के 1,24,135 इकाई की तुलना में 3.72 प्रतिशत कम है। हालांकि, आलोच्य अवधि में हल्के वाणिज्यिक वाहन ‘सुपर कैरी’ का उत्पादन एक साल पहले के 587 इकाइयों की तुलना में बढ़कर 1,510 इकाई रहा।  

यह भी पढ़ें

मारुति सुजुकी इंडिया के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी (विपणन और बिक्री) शशांक श्रीवास्तव ने एक दिन पहले कहा था कि साल के अंत से पहले अपना थोक स्टॉक कम करने के लिए दिसंबर में उत्पादन घटाया गया था। (एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *