Maruti Suzuki Grand Vitara CSD vs Ex Showroom Price Comparison check details here, ऑटो न्यूज

ऐप पर पढ़ें

मारुति सुजुकी की ग्रैंड विटारा एक बेहतरीन हाइब्रिड एसयूवी है, जो मार्केट में इस समय काफी ज्यादा डिमांड में है। देश के जवानों के लिए मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा जीएसटी फ्री है। अब जब इसकी CSD प्राइस सामने आ चुकी हैं, तो आम लोगों और देश के जवानों को यह जरूर देख लेना चाहिए कि एसयूवी की CSD कैंटीन प्राइस और बाहर के शोरूम कीमतों के बीच कितना अंतर है, तो आइए फटाफट CSD कैंटीन और बाहर एक्स-शोरूम प्राइक पर एक नजर डालते हैं।

इस माइलेज कार से फैमिली लेकर पहुंचिए दिल्ली से अयोध्या, 670km की दूरी लेकिन खर्च वंदे भारत की 1 टिकट से भी कम






















 मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा की सीएसडी और एक्स-शोरूम कीमतें

वैरिएंट

एक्स-शोरूम कीमत

अंतर

सीएसडी कीमत (w/ GST + TCS)

1.5L माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल-मैनुअल

सिग्मा

Rs. 10,70,000

Rs. 1,08,518

Rs. 9,61,482

डेल्टा 

Rs. 12,10,000

Rs. 96,149 

Rs. 11,13,851

जेटा

Rs. 13,91,000

Rs. 1,27,536

Rs. 12,63,464

अल्फा

Rs. 15,41,000

Rs. 1,36,975

Rs. 14,04,025

अल्फा 4WD

Rs. 16,91,000

Rs. 1,59,775

Rs. 15,31,225

1.5L माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल-ऑटोमैटिक

डेल्टा

Rs. 13,60,000

Rs. 1,08,069

Rs. 12,51,931

जेटा

Rs. 15,41,000

Rs. 1,22,451

Rs. 14,18,549

अल्फा

Rs. 16,91,000

Rs. 1,54,158

Rs. 15,71,358

1.5L हाइब्रिड पेट्रोल-ऑटोमैटिक

जेटा प्लस

Rs. 18,33,000

Rs. 1,73,804

Rs. 16,59,196

जेटा प्लस DT

Rs. 18,49,000

Rs. 1,52,622

Rs. 16,96,378

अल्फा प्लस

Rs. 19,83,000

Rs. 1,49,004

Rs. 18,33,996

1.5L CNG-मैनुअल

डेल्टा

Rs. 13,05,000

Rs. 1,03,698

Rs. 12,01,302

जेटा

Rs. 14,86,000

Rs. 1,18,081

Rs. 13,67,919

 

ऊपर दिए चार्ट में देखा जा सकता है कि देश के जवानों के लिए मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा की कैंटीन प्राइस बेस वैरिएंट सिग्मा के लिए 9,61,482 रुपये से शुरू होती हैं और टॉप वैरिएंट अल्फा प्लस के लिए 18,33,996 रुपये तक जाती हैं। वहीं, आम लोगों के लिए मारुति ग्रैंड विटारा की मानक एक्स-शोरूम कीमत 10.70 लाख रुपये से शुरू होती है और 19.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। इससे पता चलता है कि देश के जवान CSD (Canteen Stores Department) से इस SUV को खरीदकर मॉडल-वाइज लगभग 96,000 रुपये से लेकर 1.74 लाख तक की बचत कर सकते हैं। वहीं, CSD प्राइस की तुलना में आम लोगों को 96,000 रुपये से लेकर 1.74 लाख तक ज्यादा देना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें- टैक्स फ्री हुई मारुति की ये हाइब्रिड SUV, सीधे ₹1.74 लाख तक बच जाएंगे; पेट्रोल इंजन पर मिलेगा 27kmpl का माइलेज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *