Maruti Suzuki Grand Vitara CSD Price revealed check all details here, ऑटो न्यूज

ऐप पर पढ़ें

कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की हाइब्रिड एसयूवी ग्रैंड विटारा इस समय काफी ज्यादा डिमांड में है। अब ये एसयूवी देश के जवानों के लिए भी उपलब्ध है। मारुति ने हाल ही में ग्रैंड विटारा की सीएसडी कीमतों को अपडेट किया है। मारुति सुजुकी ने जनवरी 2024 के लिए ग्रैंड विटारा की सीएसडी (CSD) कीमत की घोषणा की है। देश के जवान मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा SUV को CSD (Canteen Stores Department) से काफी सस्ते में घर ला सकते हैं। बता दें कि सीएसडी से कार खरीदने वाले ग्राहकों को गाड़ियां जीएसटी-फ्री मिलती हैं। आइए नीचे दिए ग्राफ में देखते हैं कि मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा की कैंटीन प्राइस कितनी है और देश के सैनिक सीएसडी के माध्यम से इसे खरीदकर अपनी कितनी बचत कर सकते हैं।

इस माइलेज कार से फैमिली लेकर पहुंचिए दिल्ली से अयोध्या, 670km की दूरी लेकिन खर्च वंदे भारत की 1 टिकट से भी कम

 


















मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा की CSD प्राइस लिस्ट (जनवरी 2024)

वैरिएंट

पावरट्रेन

CSD प्राइस (w/ GST + TCS)

सिग्मा

माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल मैनुअल

Rs. 9,61,482

डेल्टा

माइल माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल मैनुअल

Rs. 11,13,851

जेटा

माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल-मैनुअल

Rs. 12,63,464

अल्फा

माइल्ड हाइब्रिड हाइब्रिड पेट्रोल-मैनुअल

Rs. 14,04,025

अल्फा 4WD

माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल-मैनुअल

Rs. 15,31,225

डेल्टा

माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल-ऑटोमैटिक

Rs. 12,51,931

जेटा

माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल-ऑटोमैटिक

Rs. 14,18,549

अल्फा

माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल-ऑटोमैटिक

Rs. 15,71,358

जेटा प्लस

हाइब्रिड पेट्रोल-ऑटोमैटिक

Rs. 16,59,196

जेटा प्लस DT

हाइब्रिड पेट्रोल-ऑटोमैटिक

Rs. 16,96,378

अल्फा प्लस

हाइब्रिड पेट्रोल-ऑटोमैटिक

Rs. 18,33,996

डेल्टा

CNG-मैनुअल

Rs. 12,01,302

जेटा

CNG-मैनुअल

Rs. 13,67,919

कैंटीन से लेने पर 1.74 लाख तक की बचत

ऊपर चार्ट में देखा जा सकता है कि इस एसयूवी की कैंटीन प्राइस 9,61,482 रुपये से शुरू होती है। वहीं, आम लोगों के लिए मारुति ग्रैंड विटारा की मानक एक्स-शोरूम कीमत 10.70 लाख रुपये से शुरू होती है और 19.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। इससे पता चलता है कि देश के जवान CSD (Canteen Stores Department) से इस SUV को खरीदकर मॉडल-वाइज लगभग 96,000 रुपये से लेकर 1.74 लाख तक की बचत कर सकते हैं।  

ग्रैंड विटारा का इंजन पावरट्रेन

इसके इंजन स्पेसिफिकेशन की बात करें तो ग्रैंड विटारा तीन इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है। इसमें एक 1.5 लीटर पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड, जो 103ps की पावर जेनरेट करने में सक्षम है। वहीं, दूसरा 1.5-लीटर पेट्रोल स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड इंजन मिलता है, जो 116ps की पावर जेनरेट करता है। इसके अलावा 1.5-लीटर पेट्रोल-सीएनजी इंजन ऑप्शन भी मिलता है, जो 87.83ps की पावर और 121.5nm का टॉर्क जेनरेट करने के लिए तैयार किया गया है। इसके स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वर्जन में तीन ड्राइविंग मोड पेट्रोल, हाइब्रिड और प्योर ईवी दिए गए हैं। इसमें माइल्ड-हाइब्रिड इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटामेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है। इसके स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन के साथ केवल e-CVT गियरबॉक्स दिया गया है। सीएनजी मॉडल में केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है। इसमें ऑल व्हील ड्राइव का ऑप्शन केवल टॉप माइल्ड-हाइब्रिड वैरिएंट में मिलता है।

मारुति ग्रैंड विटारा का माइलेज

मारुति ग्रैंड विटारा के माइलेज की बात करें तो इसके माइल्ड-हाइब्रिड AWD MT वैरिएंट का माइलेज 19.38kmpl का है। वहीं, माइल्ड-हाइब्रिड AT का माइलेज 20.58KMPL का है। इसके माइल्ड-हाइब्रिड MT की बात करें तो इसका माइलेज 21.11KMPL का है। सबसे ज्यादा माइलेज स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड e-CVT (27.97kmpl) का है। वहीं, सीएनजी वैरिएंट का माइलेज 26.6 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का है।

एक बार में दिल्ली से अयोध्या पहुंचा देगी 677 किमी. की रेंज देने वाली ये इलेक्ट्रिक कार, ज्यादा बजट वाले लोग धकाधक खरीद रहे ये ईवी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *